
रायगढ़ : छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना गिनती जारी है। कई जगह के नतीजे भी घोषित किए जा चुके हैं। इसी बीच रायगढ़ नगर निगम का परिणाम घोषित किया गया है। यहां जनता ने चाय बेचने वाले जीववर्धन चौहान को अपना मेयर चुना है।
छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना गिनती जारी है। कई जगह के नतीजे भी घोषित किए जा चुके हैं। इसी बीच रायगढ़ नगर निगम का परिणाम घोषित किया गया है। यहां जनता ने चाय बेचने वाले जीववर्धन चौहान को अपना मेयर चुना है। चौहान चाय की दुकान चलाते हैं। उनकी जीत पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कह कि रायगढ़ में भाजपा की जीत, जीववर्धन की जीत ऐतिहासिक है। भाजपा को कई जगह जीत मिली है।
रायगढ़ नगर निगम
वार्ड नंबर 1 से बीजेपी के डिग्रीलाल साहू जीते*
वार्ड नंबर 2 से बीजेपी की नेहा देवांगन जीती*
वार्ड क्रमांक 3 से कांग्रेस के प्रदीप उर्फ राजू टोप्पो जीते*
वार्ड नंबर 4 से कांग्रेस के अमृत काटजू जीते*
वार्ड नंबर 5 से बीजेपी की सुमित्रा खोलू सारथी जीती*
वार्ड क्रमांक 6 से कांग्रेस रेखा देवी जीती*
वार्ड नंबर 7 से कांग्रेस के आरिफ हुसैन जीते*
वार्ड नंबर 8 से बीजेपी ज्योति यादव जीती*
वार्ड नंबर 9 से बीजेपी के अमित शर्मा जीते*
वार्ड नंबर 10 से बीजेपी के नब्बू खान जीते*
वार्ड नंबर 11 से बीजेपी की अन्नू सारथी जीती*
वार्ड नंबर 12 से कांग्रेस के जयंत ठेठवार जीते*
वार्ड 13 से कांग्रेस के लक्ष्मी साहू चुनाव जीते*
वार्ड क्रमांक 14 से कांग्रेस की अनुपमा शाखा यादव जीती*
वार्ड क्रमांक 15 से कांग्रेस के विकास ठेठवार जीते*
वार्ड क्रमांक 16 से भाजपा के अशोक यादव जीते*
वार्ड क्रमांक 17 से कांग्रेस के सलीम नियारिया चुनाव जीते*
वार्ड क्रमांक 19 से भाजपा के सुरेश गोयल जीते*
वार्ड नंबर 20 से बीजेपी के हरि सराफ जीते*
वार्ड नंबर 21 से अजय शंकर मिश्रा निर्दलीय जीते*
वार्ड नंबर 22 से सरिता केशव बीजेपी से जीती*
वार्ड नंबर 23 से बीजेपी के पंकज कंकरवाल जीते*
वार्ड नंबर 24 से त्रिवेणी डहरे बीजेपी से जीती*
वार्ड नंबर 25 से बीजेपी की श्वेता क्षत्रिय जीती*
*वार्ड नंबर 26 से बीजेपी की सरिता राजेंद्र ठाकुर जीती*
वार्ड नंबर 27 से बीजेपी के आशीष ताम्रकार जीते*
वार्ड नंबर 28 से कांग्रेस के अक्षय कुलदीप सिर्फ 2 वोट से जीते*
वार्ड नंबर 29 से बीजेपी की जानकी भारद्वाज जीती*
वार्ड नंबर 30 से बीजेपी के मुक्तिनाथ बबुआ जीते*
वार्ड नंबर 31 से त्रिनिशा चौहान बीजेपी से जीती*
वार्ड नंबर 32 से बीजेपी के नरेश पटेल जीते*
वार्ड नंबर 33 से बहुजन समाज पार्टी के अमरनाथ रात्रे जीते*
वार्ड नंबर 34 यादराम साहू भाजपा से जीते*
वार्ड नंबर 35 से कांग्रेस की ज्योति बबलू बरेठ जीती*
वार्ड नंबर 36 से बीजेपी के विजय चौहान जीते*
वार्ड क्रमांक 37 से कांग्रेस रमेश दुतिया जीते*
वार्ड नंबर 38 से कुंदन देहरी बीजेपी से जीते*
वार्ड क्रमांक 39 संगीता मुक्कू यादव बीजेपी सी जीती*
वार्ड 40 बीजेपी की शोभा अरुण देवांगन जीती*
वार्ड नंबर 41 से बीजेपी की आशा खड़िया जीती*
वार्ड नंबर 42 से उसतराम भट्ट निर्दलीय जीते*
वार्ड नंबर 43 से विष्णु पटेल बीजेपी से जीते*
वार्ड नंबर 44 मोनिता पटेल बीजेपी से जीती*
वार्ड नंबर 46 से बीजेपी के आनंद भगत जीते*
वार्ड नंबर 47 से बीजेपी की संतोषी पदुमलाल परजा जीती*
वार्ड नंबर 48 से बीजेपी के महेश शुक्ल जीते*