
छतीशगढ फिल्म आखरी फैसला राजधानी के सिनेमा घरो में 13 सितम्बर से रिलीस होगी बता दे की 1 सितम्बर को प्रेस क्लब में फिल्म आखरी फैसला को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा गया। जिसमे फिल्म के कलाकार मौजूद रहे इस दौरान फिल्म को लेकर विशेष चर्चा किया गया और रिलिस को लेकर प्रेस वार्ता में जानकारी दी गई जहाँ 13 सितम्बर को रिलीस की डेट बताया।