
विद्युत वितरण कंपनी अब स्मार्ट तरीके से बकायादारों से वसूली करने का दबाव बनाएगी. अभी तक बिल का भुगतान नहीं करने वालों के घरों में जाकर खंभे से उनके विद्युत कनेक्शन विच्छेद किए जाते थे. स्मार्ट मीटर लग जाने के बाद सीधे बिजली ऑफिस से GPS सिस्टम का उपयोग कर बकायादारों के विद्युत कनेक्शन काटे जा सकेंगे. इसके लिए ओएंडएम सर्किल ने चार हजार बकायादार कमर्शियल उपभोक्ताओं की सूची तैयार की है. उनके विद्युत कनेक्शन कभी भी काटे जा सकते हैं. Bilaspur में विद्युत वितरण कंपनी की बकाया राशि में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. इसको ध्यान में रखते हुए कंपनी ने बकाया वसूली के लिए ताकत झोंकना शुरू कर दिया है.
ताकि बकाया राशि को कम किया जा सके. इसी क्रम में रीजन के ओएंडएम सर्किल में बकाया वसूली अभियान शुरू भी कर दिया गया है. इसके लिए लगातार कई माह से बिल का भुगतान नहीं करने वालों की सूची तैयार की जा रही है. जिसके आधार पर उनसे संपर्क किया जाएगा. पुराने इलेक्ट्रॉनिक मीटरों को बदलकर नए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं. इस मीटर के लग जाने के बाद कंपनी को बकाया वसूली करने के लिए उपभोक्ताओं के घरों तक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है. वे बिजली ऑफिस में बैठकर स्मार्ट मीटर के बकायादारों के विद्युत कनेक्शन सीधे जीपीएस सिस्टम से काट सकते है. ओएण्डएम सर्किल के बिलासपुर ओएण्डएम, मुंगेली और पेण्ड्रा डिवीजन के बीस हजार रुपए से अधिक कमर्शियल बकायादारों की सूची तैयार की गई है. उनकी संख्या करीब चार हजार है. उनके दुकानों में स्मार्ट मीटर लग चुके हैं. इसलिए उनको विद्युत कनेक्शन काटने के पहले 3 दिन लगातार एसएमएस कर बिल भुगतान करने को कहा जाएगा. इसके बाद भी बकाया बिल जमा नहीं होने पर जीपीएस सिस्टम से उनके प्रतिष्ठानों की बिजली बंद कर दी जाएगी. इसके बाद पूरा भुगतान के बाद ही जोड़ा जाएगा.
सर्किल में 1.61 लाख स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका
विद्युत वितरण कंपनी के ओएण्डएम सर्किल के अंतर्गत आने वाले तीनों डिवीजन में अभी तक 1 लाख 61 हजार पुराने इलेक्ट्रॉनिक मीटर को बदलकर नए स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं. उसका काम निरंतर जारी है. इसके अलावा सिटी सर्किल में भी स्मार्ट मीटर लगाने का काम चल रहा है. वहां करीब 80 हजार मीटर बदले जाच चुके हैं.
पहले 14 सी घरेलु कनेक्शन काटे जा चुके
इसके पहले ओएण्डएम सर्किल द्वारा पुराने इलेक्ट्रॉनिक मीटर के स्थान पर लगाए गए नए स्मार्ट मोटर के माध्यम से चौदह सौ घरेलु बकायादारों के घरों की बिजली जीपीएस सिस्टम से बंद की जा चुकी है. जिससे बकायादारों में हड़कंप मच गया था. इसके बाद कंपनी को बकाया राशि की वसूली हुई थी. अब कमर्शियल से वसूली की तैयारी है.
