मासूम छात्र की बेरहमी से पिटाई के मामले में DEO की कार्रवाई — शिक्षक निलंबित

रायपुर/बलरामपुर। जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड में मासूम छात्र के साथ शिक्षक की बेरहमी से मारपीट मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है। मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर–रामानुजगंज ने यह कार्रवाई की है। यह पूरा मामला प्राथमिक शाला जावाखाड़ी का है।

घटना शुक्रवार की है, जब भोजन अवकाश के बाद शिक्षक उदय कुमार यादव प्रधानपाठक कक्षा में पहुंचे और छात्र भागीरथी यादव को गिनती सुनाने को कहा। गिनती में गलती होते ही शिक्षक इतने आक्रोशित हुए कि मासूम बच्चे के चेहरे पर लगातार थप्पड़ बरसाने लगे। थप्पड़ मारने की वजह से छात्र की आंख में खून भी जम गया और उसका चेहरा बुरी तरह सूज गया। रोते-बिलखते बच्चे ने किसी तरह घर पहुंचकर परिजनों को पूरी घटना बताई।

इसके बाद छात्र के पिता धनंजय यादव ने शिक्षक पर आरोप लगाया कि शिक्षक अक्सर नशे की हालत में स्कूल आते हैं और घटना के समय भी वह नशे में थे। वहीं परिजन त्रिकुंडा थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *