600 करोड़ रुपए का बिजली बिल बकाया

विद्युत विभाग के आम उपभोक्तओं के पास लंबा-चौड़ा बकाया हो जाने के कारण इन दिनों अभियान चलाकर वसूली की जा रही है. ऐसे में देखा जाए तो 27 हजार 899 उपभोक्ताओं पर विभाग का 60 करोड़ 57 लाख रुपए बकाया है. अब इस बकाया राशि को वसूलने के लिए बिजली विभाग इन दिनों अभियान चलाकर कहीं कनेक्शन काट रहा है तो कहीं एफआईआर दर्ज कर वसूली की कार्रवाई की जा रही है. जब से विद्युत विभाग में हाफ बिजली बिल योजना बंद हुआ है, तब से बकायादारों की संया में लगातार इजाफा हो रहा है, जिसको लेकर इन दिनों बिजली विभाग अलग-अलग टीम बनाकर लगातार वसूली अभियान शुरू की है, ताकि कम से कम बकाया रह सके, लेकिन इसके बाद भी बकाएदारों की लिस्ट कम नहीं हो रही है. ये पूरे आंकड़े और मामला रायगढ़ का है.

बकायादारों की सूची इतनी लंबी हो गई है, हर दिन जिले के अलग-अलग जगहों में हर दिन 10 से 12 टीम बकाएदारों के घर पहुंच रही है, लेकिन इसके बाद भी कुछ खास वसूली होता नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में विभाग के आंकड़ों के अनुसार 27 हजार 899 बडे़ बकायादार हैं जिनसे विभाग को 60 करोड़ 57 लाख रुपए की वसूली करनी है. जिसको लेकर विभाग ने अभियान छेड़ दिया है. हालांकि इन दिनों बड़े बकायादारों पर ज्यादा दबाव डाला जा रहा है ताकि मोटी राशी जमा हो सके. ऐसे में विभागीय अधिकारियों के अनुसार जिले में 93 उपभोक्ता ऐसे हैं, जो एक लाख से ऊपर के बकायादार है,

इनसे एक करोड़ 33 लाख रुपए की वसली करनी है. वहीं 1453 उपभोक्ता ऐसे हैं जो 50 हजार से एक लाख तक के बकायादार है, जिनसें 9 करोड़ 31 लाख रुपए की वसूली करनी है. वहीं 8 हजार 353 उपभोक्ता ऐसे हैं हो 20 हजार से 50 रुपए तक बकाया है, जिनसे 24करोड़ 54 लाख की रकम वसूलना है. वहीं 18 हजार उपभोक्ताओं ऐसे हैं जो 2 से 20 हजार रुपए तक के बकायादार है, जिनसे करीब 25 करोड़ की वसूली करनी है. ऐसे में कुल 27,899 उपभोक्ताओं से 60 करोड़ 57 लाख रुपए की वूसली करना है, जिसके लिए लगातार टीम घर-घर पहुंच कर लोगों को बिल जमा करने के लिए प्रेरित कर रही है. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि अगर बकाया बिल समय से जमा नहीं होता है तो उसका ब्याज भी देना पडे़गा, इससे भार और बढे़गा.

बडे़ बकाएदारों के काट रहे कनेक्शन

इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि अब विभाग द्वारा तैयार की गई टीम को सत निर्देश दिया गया है कि जो बकायादारा समय से राशि जाम नहीं कर रहा है, उसका कनेक्शन काट दिया जाए, जिसको लेकर हर दिन दर्जनभर से अधिक कनेक्शन काटे जा रहे हैं. साथ ही उपभोक्ताओं को यह भी समझाईश दी जा रही है कि कनेक्शन काटने व जोड़ने का भी शूल्क उन्हीं को ही देना होगा, इससे समय से बिल जमा करने से अतिरिक्त खर्च से बच सकते हैं.

कहां कितनी टीम गठित

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बकाया बिल वसूली के लिए विभाग द्वारा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के लिए टीम तैयार की है, जो हर दिन घर-घर दस्तक दे रही है. जिसमें घरघोड़ा क्षेत्र के लिए दो टीम, धरमजयगढ़ क्षेत्र के लिए तीन टीम, लैलूंगा क्षेत्र के लिए दो टीम, गेरवानी, पूंजीपथरा, किरोड़ीमलनगर सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के लिए तीन टीम बनाई गई है, वहीं शहर के जोन-1 और जोन-2 के लिए दो-दो टीम तैयार की गई है, जो लगातार उपभोक्ताओं के यहां पहुंच रही है.

कोर्ट में लटका है मामला

पिछले दिनों 93 बडे़ बकाएदारों पर केस किया गया था जो अभी कोर्ट में लंबित है, इससे हर हमेशा उपभोक्ताओं को कोर्ट का भी चक्कर लगाना पड़ रहा है. ऐसे में इन बकायादारों से करीब 70 लाख रुपए की वसूली करनी है. इससे इन उभोक्ताओं को राशि तो जमा करना ही होगा, साथ ही परेशान भी होना पडे़गा, ऐसे में समय से बिल जमा कर उपभोक्ता परेशानी से बच सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *