नवा रायपुर से चीन को तांबा सांद्रण का निर्यात शुरू, कॉनकॉर ने अंतरराष्ट्रीय सेवा की शुरुआत की

रायपुर. रेल मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक उपक्रम कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (कॉनकॉर) ने छत्तीसगढ़ के नया रायपुर स्थित अपने मल्टी-मोडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) से चीन के लिए तांबा सांद्रण के निर्यात का सफलतापूर्वक शुभारंभ किया है. यह परियोजना खनिज-संपन्न छत्तीसगढ़ राज्य से भारत की निर्यात क्षमता को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

इस अभियान के तहत कुल 12,000 मीट्रिक टन तांबा सांद्रण का निर्यात किया जाना है. इसकी शुरुआत पहली रेक के प्रेषण से हुई, जिसमें 90 कंटेनरों को नया रायपुर से विशाखापत्तनम बंदरगाह के लिए रवाना किया गया. वहां से इसे शिपिंग वन लाइन के जरिए चीन भेजा जाएगा.

यह संपूर्ण निर्यात परिचालन हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) द्वारा किया जा रहा है, जबकि लॉजिस्टिक्स सहयोग बॉक्सको और सीजे डार्कल जैसी कंपनियों द्वारा प्रदान किया जा रहा है. यह सफलता कॉनकॉर के एमएमएलपी की थोक कार्गो को संभालने की उच्च क्षमता और सभी भागीदारों के बीच प्रभावी सहयोग को रेखांकित करती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *