पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का तंज: छत्तीसगढ़ में धान की सुरक्षा पर सवाल, बोले—“30 करोड़ रुपये चूहे खा गए

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में धान की गड़बड़ियों को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि बीते कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ ‘चूहों’ के कारण राष्ट्रीय पटल पर चर्चा में है। ये ‘चूहे’ बेहद भूखे हैं। ये इतने भूखे हैं कि छत्तीसगढ़ को ‘कुतर’ रहे हैं।

भूपेश बघेल ने कहा है कि भूखे ‘चूहे’ कहां से आए हैं? क्या ये नागपुर के ‘चूहे’ हैं या फिर ‘गुजरात’ से आए हैं? क्योंकि हमारा छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है। हमारे ‘चूहे’ तो इतने भूखे नहीं हैं। ये भूखे ‘चूहे’ कवर्धा, महासमुंद, जशपुर सहित कई जगहों के अब तक 30 करोड़ का धान खा गए हैं। इन ‘चूहों’ को संरक्षण कौन दे रहा है? क्या ये वही ‘चूहे’ हैं, जो हमारे जल-जंगल-जमीन को खा रहे हैं? क्या ये वही ‘चूहे’ हैं, जो हसदेव और तमनार को उजाड़ रहे हैं? क्या ये वही ‘चूहे’ हैं, जिनकी नजर अब ‘बस्तर’ पर है?

बघेल ने आगे कहा है कि, भाजपा के राज में इन ‘चूहों’ को आगे बढ़ाने वाले ‘मूषक राज’ को क्या आप जानते हैं? छत्तीसगढ़ को कुतर-कुतर कर खोखला करने की शुरुआत इन ‘चूहों’ ने की है। अगर समय रहते इन्हें पिंजड़ों में बंद नहीं किया गया तो ये ‘चूहे’ हमारे छत्तीसगढ़ को खोखला कर देंगे। इन ‘चूहों’ का क्या करना है… हमें ही तय करना होगा।

चूहे ही चूहे!!🐀

बीते कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ ‘चूहों’ के कारण राष्ट्र पटल पर छाया हुआ है.

ये ‘चूहे’ बेहद भूखे हैं. ये इतने भूखे हैं कि छत्तीसगढ़ को ‘कुतर’ रहे हैं.

ये भूखे ‘चूहे’ कहाँ से आए हैं? क्या ये नागपुर के ‘चूहे’ हैं या फिर ‘गुजरात’ से आए हैं?

क्योंकि हमारा छत्तीसगढ़… pic.twitter.com/ds6tU19BPG

— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 13, 2026

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *