
राजनांदगांव. सोमनी थाना क्षेत्र के सांकरा व टेडे़सरा स्थित जमीन का सौदाकर रजिस्ट्री कराने का झांसा देकर 17 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया था. प्रार्थी ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के अनुसार प्रार्थियों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि ग्राम सांकरा बालाजी ड्रीम सिटी में प्लॉट विक्रय हो रहा था. जिसके खरीदी के लिए आरोपी पी. विजय कुमार से संपर्क किया गया. पी विजय कुमार के माध्यम से बालाजी ड्रीम सिटी टेडे़सरा आवासीय प्लॉट ब्लॉक ए- प्लॉट नंबर 72 रकबा 2256.28 वर्ग फिट को विक्रय करने का 15 लाख 56 हजार 819 रुपए में सौदा कर बयाना व अन्य खर्च के लिए आरोपी पी विजय कुमार को 11 लाख 27 हजार व बालाजी ड्रीम सिटी टेड़ेसरा के प्लॉट नंबर 154, 155 को कुल 13 लाख 69 हजार 588 रूपए में सौदाकर बयाना व अन्य खर्च के लिए कुल 5 लाख 71 हजार 100 दिया गया.
छल पूर्वक विक्रय पत्र बनाया, मुख्तयारनामा कराया गया
रकम लेने के बाद आरोपी पी विजय कुमार द्वारा प्रार्थियों को प्लॉट का रजिस्ट्री कराने के नाम पर छल पूर्वक विक्रय पत्र तैयार किया गया. आम मुख्तयारनामा भी तैयार करवा लिया गया. आरोपी ने सभी मूल दस्तावेज अपने पास रख लिया. आरोपी पी विजय कुमार रजिस्ट्री कार्यालय में पंजीकरण का ड्रामा करके छल से आम मुख्तारनामा के कागज बनवाकर प्रार्थियों के साथ 16 लाख 98 हजार 100 रुपए की धोखाधड़ी की. पुलिस आरोपी पी विजय कुमार को धारा 420, 318(4) के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
योजना का लाभ देंगे: प्रधानमंत्री सम्मान निधि
राजनांदगांव, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2 अगस्त को सुबह 11 बजे वाराणसी उत्तर प्रदेश से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के रूप में जिले के 1 लाख 5 हजार 252 किसानों को 22 करोड़ 61 लाख रूपए का भुगतान आधार बेस्ट प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा. उप संचालक कृषि टीकम सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत केवल कृषि फार्म पर अपनी आजीविका के लिए निर्भर रहने वाले देश के लघु, सीमांत तथा दीर्घ कृषकों को हर 3 माह में 2000 रूपए के साथ सालाना 6000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. 2 अगस्त को पीएम किसान दिवस के रूप में मनाया जाएगा. पंचायत स्तर पर हितग्राहियों की उपस्थिति रहेगी.
कन्हारगांव व कोठीटोला बेस कैंप में आईजी ने दी दस्तक
राजनांदगांव. आईजी अभिषेक शांडिल्य ने एसडीओपी कार्यालय डोंगरगढ़ का वार्षिक निरीक्षण करने के बाद कन्हारगांव व कोठीटोला स्थित आइटीबीपी बेस कैंप का भ्रमण कर अधिकारियों व जवानों से मुलाकात की.
आईजी का एसडीओपी डोंगरगढ़ अशीष कुंजाम द्वारा स्वागत किया गया. आईजी ने वहां कार्यरत सभी स्टाफ से रूबरू होकर उनके द्वारा संधारित दस्तावेजों का निरीक्षण किया. दस्तावेजों के रखरखाव तथा संधारित रजिस्टरों को चेक किया.
लंबित शिकायत व लंबित पत्रों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए. कार्यालय परिसर की साफ सफाई व कार्यरत जवानों के वेशभूषा का जायजा लिया. जहां एसपी मोहित गर्ग भी मौजूद रहे. इसके बाद आईजी अभिषेक शांडिल्य व एसपी मोहित नक्सल प्रभावित बेस कैंप कन्हारगांव एवं कोठीटोला का भ्रमण कर आइटीबीपी के अधिकारियों एवं जवानों से मुलाकात की. बेस कैंप कन्हारगांव में एसडीओपी डोंगरगढ़ अशीष कुंजाम, थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक उपेन्द्र शाह एवं पुलिस चौकी प्रभारी निरीक्षक ढाल सिंह उपस्थित थे. बेस कैंप कोठीटोला में थाना प्रभारी बागनदी निरीक्षक विजय मिश्रा एवं थाना प्रभारी बोरतलाव अवनिश श्रीवास उपस्थित रहे.
आईजी दोनों बेस कैंप पहुंच कर भवन का जायजा लिया. वहां कार्यरत आईटीबीपी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से रूबरू होकर उनकी समस्या पूछ कर उनके निदान के लिए आश्वासन दिया. जिला पुलिस बल एवं पास के थानों से समन्वय स्थापित कर नक्सल गतिविधियों पर नजर रखने आम सूचना का आदान-प्रदान कर नक्सल उन्मूलन में रणनीति बनाकर वरिष्ठ कार्यालयों से समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन करते हुए नक्सलियों के विरूद्ध कारगर कार्यवाही करने महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए.
स्मार्ट मीटर लगाने की गति धीमी, अब तक 55 फीसदी ही लगे
राजनांदगांव. विद्युत कनेक्शनों में स्मार्ट मीटर लगाने की गति धीमी हो गई है. ठेका कंपनी की ओर से पर्याप्त कर्मचारी नहीं लगाए जाने के कारण स्मार्ट मीटर लगाने की गति धीमी हुई है. जिले में अब तक ५५ फीसदी कनेक्शनों में स्मार्ट मीटर लगाया गया है. जबकि सितंबर २०२४ से शुरू हुए मीटर रिप्लेसमेंट का काम ३१ जनवरी २०२६ तक पूरा करना है. अब भी ४५ फीसदी मीटरों को रिप्लेस करना बाकी है.
राजनांदगांव जिले में २ लाख से अधिक विद्युत कनेक्शन है, जिसमें घरेलू, कार्मशियल, कृषि और इंडस्ट्रीज शामिल हैं. पहले चरण में घरेलू कनेक्शनों को पूरा किया जा रहा है. दूसरे चरण में 15 अगस्त के बाद शासकीय कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. मिली जानकारी अनुसार अब तक एक लाख ३५ हजार उपभोक्ताओं के कनेक्शनों में स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका है. केसीजी जिले की बात की जाए, तो यह कार्य ७० फीसदी हो चुका है.
उपभोक्ताओं का आरोप है कि जैसे ही कंपनी द्वारा मीटर रिप्लेस किया जा रहा है. उसके ठीक बाद अचानक ही बिजली की खपत अधिक बताई जा रही. खपत अधिक बताकर बिजली बिल में भी स्मार्ट ढंग से बढ़ोतरी कर नए मीटर की लागत वसूली जा रही है. ऐसी शिकायत एक-दो नहीं बल्कि लगातार आ रहे हैं.
बाढ़ के चलते स्थगित की गई चंद्रमौलेश्वर की पालकी यात्रा आज
खैरागढ़. शहर में अचानक आए बाढ़ के चलते तैयारियों के बाद भी स्थगित की गई भगवान शिव के स्वरूप चंद्रमौलेश्वर की पालकी यात्रा आज शहर में निकलेगी.
पालकी यात्रा के दौरान भगवान चंद्रमौलेश्वर पालकी में सवार शहर का भ्रमण करेंगें. युवाओ की स्वयं सेवी संस्था श्रीराम गौसेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में चंद्रमौलेश्वर की पालकी यात्रा किलापारा स्थित श्रीराम गौसेवा समिति गौशाला से प्रारंभ होकर मुख्यमार्ग होते जयस्तंभ चौक, बख्शी मार्ग, ईतवारी बाजार, बरेठपारा, ठाकुरपारा, अस्पताल चौक होते रियासतकालीन दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण पहुंचेगी.
इस दौरान भ्रमण के दौरान महाप्रसादी एवं महाआरती का आयोजन भी किया जाएगा. महाकाल मंदिर सिंघोला राजनांदगांव की महाकाल सेना भी यात्रा में अपना सहयोग देगी. आयोजन समिति ने शिवभक्तो को पारंपरिक वेशभूषा में यात्रा में शामिल होने कहा है.
शीतला मंदिर,बांके बिहारी में होगा मिलन
भगवान चंद्रमौलेश्वर की पालकी यात्रा के दौरान यात्रा ईतवारीबाजार स्थित प्रसिद्ध शीतला मंदिर प्रांगण पहुँचेगी जहाँ भगवान शिव और शीतला माता का शिवशक्ति मिलन होगा. इसी तरह गोलबाजार के बांकेबिहारी मंदिर प्रांगण में भगवान कृष्ण के साथ शिव की भेंट होगी. इसकेे लिए गौसेवा समिति सदस्य व्यापक तैयारियो में जूटे है. पालकी यात्रा में बड़ी संख्या में शिवभक्त के साथ शिव के विभिन्न स्वरूप, भूतपिशाच, नंदी सहित अन्य शामिल होगें.
अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित दुकानों का आवंटन नहीं होने पर शिकायत की गई
गंडई पंडरिया. गंडई नगर पंचायत में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित चार दुकानों का आवंटन नहीं किए जाने का मामला अब तूल पकड़ रहा है. वार्ड 15 के पार्षद दिलीप ओगरे ने नगर पंचायत पर उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेश का खुले तौर पर उल्लंघन करने का गंभीर आरोप लगाया है.उन्होंने इस संबंध में अनुसूचित जाति विकास विभाग प्राधिकरण आयोग रायपुर को एक पत्र सौंपकर न्याय की मांग की है. पार्षद ओगरे के बताया की ये दुकानें 1987-88 में बनी थीं और 1992 में एससी वर्ग के लोगों ने आवेदन भी दिए थे. लेकिन उन्हें दुकानें आवंटित नहीं की गईं. इसके बजाए नगर पंचायत अध्यक्ष और सीएमओ पर आरोप है कि उन्होंने आवेदन नहीं आने का झूठा बहाना बनाकर दुकानों को अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को दे दिया.इस अनियमितता के खिलाफ जितेंद्र बंजारे ने 2018 में उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की थी. न्यायालय ने 25 अप्रैल 2018 को स्पष्ट आदेश दिया था कि अन्य वर्गों को आवंटित दुकानों को खाली कराकर एससी वर्ग के लोगों को दिया जाए. न्यायालय के इस स्पष्ट आदेश के बावजूद आज तक इसका पालन नहीं हुआ है. पार्षद दिलीप ओगरे ने इसे खुला उल्लंघन और धोखा बताया है. उन्होंने प्राधिकरण से अपील की है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और एससी वर्ग के लोगों को न्याय दिलाते हुए दुकानों का आवंटन सुनिश्चित कराएं.उन्होंने अपनी शिकायत के साथ न्यायालय के आदेश और अन्य प्रासंगिक दस्तावेजों की प्रतियां भी संलग्न की हैं. आदेश की कापी और दुकान आबंटन कराने को लेकर आरंग विधायक और अनुसूचित जाति के प्रदेश उपाध्यक्ष खुशवंत साहेब से राजधानी रायपुर में सौजन्य मुलाकात कर मामले की जानकारी दी है. साथ ही शासन द्वारा संचालित सुशासन तिहार 2025 में भी दुकान आबंटन के लिए प्रार्थना पत्र दिया था. लेकिन उक्त आवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं किया गया था.