
नई दिल्ली : देश का सबसे बड़ा निजी बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) 19 जुलाई को निवेशकों के लिए बड़ा सरप्राइज लेकर आ सकता है. बैंक ने 16 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी कि शनिवार को होने वाली बोर्ड मीटिंग में दो अहम प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा – बोनस शेयर जारी करना और विशेष अंतरिम लाभांश की घोषणा. अगर इन दोनों प्रस्तावों को मंजूरी मिल जाती है, तो यह पहली बार होगा जब एचडीएफसी बैंक बोनस शेयर जारी करेगा.
पहली बार बोनस शेयर देने की तैयारी!
बैंक के इतिहास में यह पहली बार होगा जब वह अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने की योजना बना रहा है. इस संभावित घोषणा की खबर आते ही शेयर बाजार में तेजी देखी गई. बुधवार के कारोबारी सत्र में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का शेयर करीब 1% बढ़कर ₹2,022 के स्तर पर पहुँच गया.
बोनस के साथ विशेष लाभांश?
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की 19 जुलाई को होने वाली बोर्ड मीटिंग सिर्फ बोनस शेयरों तक ही सीमित नहीं है. बैंक विशेष अंतरिम लाभांश पर भी विचार करेगा. अगर दोनों प्रस्तावों को मंजूरी मिल जाती है, तो निवेशकों को एक साथ दोहरा तोहफा मिलने की संभावना है.
शेयर में सकारात्मक तेजी, वॉल्यूम में उछाल
बुधवार को शेयर का ट्रेडिंग वॉल्यूम 23,92,100 तक पहुंच गया, जिससे साफ जाहिर है कि बाजार में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है. बोनस शेयर और लाभांश की संभावना अल्पावधि में इस शेयर को और मजबूत बना सकती है.
2025 में अब तक 22% रिटर्न, भरोसा कायम
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयर ने साल 2025 में अब तक 22% से ज़्यादा रिटर्न दिया है. पिछले तीन महीनों में इस शेयर में लगभग 6% की वृद्धि और एक महीने में 3% का सकारात्मक रिटर्न देखने को मिला है. इससे पता चलता है कि मजबूत बुनियादी बातों के साथ यह शेयर लगातार निवेशकों को आकर्षित कर रहा है.
मार्केट कैप में शीर्ष पर: बैंकिंग क्षेत्र की रानी
₹15.30 लाख करोड़ से ज्यादा के मार्केट कैप के साथ, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) न केवल भारत में बल्कि एशिया में भी सबसे बड़े निजी बैंकों में से एक है. यह निवेशकों के लिए एक विश्वसनीय और स्थिर विकल्प बना हुआ है.