दुसरे प्रदेश की महंगी शराब खपाने की तैयारी में था हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने घेराबदी कर किया  गिरफ्तार

रायपुर : राजधानी रायपुर के मौदहापारा पुलिस ने दूसरे राज्य की ब्रांडेड शराब को कार से लाकर बेचने की तैयारी में लगे हिस्ट्रीशीटर ओमप्रथम दुबे को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 41 बोतल अंग्रेजी शराब और कार जब्त की गई।

मौदहापारा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दूसरे राज्य का शराब चार पहिया वाहन से जयस्तंभ चौक की ओर लाया जा रहा है। शराब को यहां खपाने की तैयारी की गई है। इसके आधार पर जयस्तंभ चौक पर नाकेबंदी पाइंट लगाया गया।

पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को घेराबंदी कर रोका

पुलिस टीम ने कार क्रमांक सीजी 04 एनआर 6239 सामने से आता देखकर रोकने की कोशिश की तो रफ्तार बढ़ाकर चालक केके रोड की जाने लगा। वाहन का पीछाकर कबाड़ी चौक के पास वाहन की घेराबंदी कर पुलिस टीम ने रोका।

कार ड्राइव कर रहे मोतीलालनगर, कोटा निवासी हिस्ट्रीशीटर ओम प्रथम दुबे (21) को दबोच कर जवानों ने कार की डिक्की की तलाशी ली तो उसमें अलग-अलग ब्रांड के कुल 41 बोतल मंहगी अंग्रेजी शराब मिला जिसे जब्त कर लिया गया।

आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट का केस दर्ज कर लिया गया। ओम प्रथम दुबे डीडीनगर पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, मारपीट सहित दर्जनों अपराध पंजीबंद्ध है। वह कई बार जेल भी जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *