
०० विषैले पानी पीने से लोग हो रहे बीमार, किडनी की समस्या है पीड़ित है कई ग्रामीण
०० पीएचई विभाग की लापरवाही से विषैला पानी पीने मजबूर है ग्रामीण
रायपुर : जीवन की सबसे अहम् जरूरतों में से एक पीने का पानी है मगर जब यही पानी लोगो को बीमार बना दे तो क्या इस पानी का उपयोग करना चाहिए…बिलकुल नहीं बल्कि ऐसे विषैले पानी का सेवन तत्काल बंद कर शुद्ध पानी का इतंजाम शासन प्रशासन को तत्काल करना चाहिये लेकिन शासन के पीएचई विभाग की लापरवाही के चलते ग्रामीणों का जीवन नरक से भी बत्तर हो चला है|
हम बात करे रहे है राजधानी रायपुर से लगे महासमुंद जिले के की जहा के खल्लारी इलाके के चुरकी गाव के हैण्डपंप से कई वर्षो से विषैला पानी निकल रहा है, जिसका ग्रामीणों द्वारा पीने व अन्य कार्यो से उपयोग किया जाता है| विषैला पानी पीने की वजह से ग्रामीणों को कई गंभीर बीमारियों ने घेर लिया जिसके बाद पानी की जांच में यह सामने आया कि पानी विषैला है जिसके कारण बीमारी से पीड़ित ग्रामीणों को पोरोंसिस नामक बिमारी हो रही है जिसमे बोन (हड्डी) कमजोर होना, किडनी फेलियर (CKD) जैसी घाताक बीमारिया हो गई है|
यह बिमारी जिले के जामली, हांडा बंध, तेली बांधा गावो में भी कई पीड़ित सामने आए है जिन्हें विषैले पानी में फ्लोरिन पाया गया है जिसकी वजह से कूबड़ निकलने जैसी बिमारी हो रही है, इन गावो के नलकूप-बोर वेल में भी विषैला पानी निकल रहा है वही गाव के स्कूलो में लगे बोर का पानी पीने की वजह से स्कूली छात्र-छात्राए भी बिमारी की चपेट में आ रहे है|