कलिंगा यूनिवर्सिटी की डिप्टी मैनजर से 5.20 लाख की ऑनलाइन ठगी, शिकायत दर्ज

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की रहने वाली जयश्री वर्मा, जो कलिंगा यूनिवर्सिटी में डिप्टी मैनेजर (कैरियर एंड कॉर्पोरेट रिसोर्स सेंटर) के पद पर कार्यरत हैं, ठगी की शिकायत दर्ज की है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 4 अप्रैल 2025 को इंस्टाग्राम पर वर्क फ्रॉम होम के विज्ञापन के जरिए उन्हें ठगा गया, जिसमें उन्होंने कुल 5.20 लाख रुपये गंवाए. पुलिस ने शिकायत के बाद अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है.

जयश्री ने बताया कि विज्ञापन के बाद उन्हें टेलीग्राम पर ‘काव्या पूजा’ नामक अकाउंट से जोड़ा गया. शुरू में उन्हें 180 रुपये का वेलकम अमाउंट और 17 टास्क पूरे करने पर 200 रुपये दिए गए. इसके बाद उन्हें क्रूड ऑयल ग्रुप में शामिल होने के लिए कहा गया और क्रमिक रूप से निवेश बढ़ाने का दबाव डाला गया.

निवेश पर 30% प्रतिशत मुनाफे का भी दिया लालच

उन्होंने अलग-अलग खातों जैसे मिजोरम रूरल बैंक (होल्डर: अदोर, पटोर मोनी, राकेश), एचडीएफसी (होल्डर: डाप्लू), और आईसीआईसीआई (होल्डर: सुरेश डारा) में 800 से लेकर 1.45 लाख रुपये तक ट्रांसफर किए. ठगों ने निवेश पर 30% मुनाफे का लालच दिया और बाद में अकाउंट ब्लॉक होने का बहाना बनाकर और पैसे की मांग की. 7-8 अप्रैल 2025 के बीच उन्होंने 40,000, 80,000, और 1.45 लाख रुपये अतिरिक्त ट्रांसफर किए, लेकिन केवल 10,000 रुपये वापस मिले. ठगों ने अकाउंट अनफ्रीज करने के लिए और राशि मांगी, जिसके बाद जयश्री ने धोखाधड़ी का शिकार होने का अहसास हुआ. जयश्री ने थाना खमतराई में लिखित शिकायत दर्ज की है और साइबर पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *