कोरबा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया

कोरबा। मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का कोरबा पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 14 बाइक और 6 नग SECL के रोलर जब्त किए गए हैं। पूरा मामला दीपका थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी जयसिंह पटेल 10 सालों से जंगल में कुटिया बनाकर रह रहा था। खुद को अच्छे खानदान का बताकर गर्लफ्रेंड बनाता था और चोरी के पैसों को उन पर खर्च करता था। 10 सालों से घर नहीं आने पर परिजन उसे मरा समझ चुका था।

मुख्य आरोपी 27 वर्षीय जयसिंह पटेल, अनस खान, शिवचरण, रामप्रसाद, रोहिदास, लालजी यादव, इमरान अंसारी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले secl दीपका खदान में रोलर चोरी होने की शिकायत दीपका थाने में की गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी थी। इस दौरान जानकारी मिली कि दीपका खदान के पास पेड़ों के बीच कुटिया बनाकर एक युवक रहता है। युवक का नाम जयसिंह पटेल है और कोहड़िया का रहने वाला है। युवक से पूछताछ की गई तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।

बताया जा रहा है कि युवक की ना तो आधार कार्ड है और ना ही पैन कार्ड है। वह पिछले 10 सालों से खदान के आसपास घूमता फिरता था और कहीं भी सो जाता था। कड़ाई से पूछताछ में पता चला कि उसने खदान में रोलर की चोरी के अलावा कुसमुंडा थाना और दीपका, सर्वमंगला चौकी इलाके में कई बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में पुलिस ने युवक और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस ने खरीदार तीन लोगों को भी पकड़ा है।

दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि पकड़े गए युवक के दो सहयोगी समेत तीन खरीदार को आरोपी बनाया गया है, जो अलग-अलग क्षेत्र में बाइक चोरी कर बेचता था। मुख्य आरोपी जयसिंह पटेल के खिलाफ पहले से 10 मामले दर्ज हैं। इस संबंध में जब उसके परिजनों को सूचना दी गई तो जानकारी मिली कि पिछले 10 सालों से वह घर ही नहीं आए हैं और उसे मरा हुआ समझकर चल रहे थे। वह बचपन से ही अपराध करता आ रहा है।

मुख्य आरोपी के मोबाइल पर कई लड़कियों के नंबरबताया जा रहा है कि आरोपियों का गिरोह बाइक चोरी करने के बाद उसे आसपास पड़ोसी जिले में बेच दिया करता था।जयसिंह पटेल चोरी हुए बाइक को बेचने के बाद अच्छे कपड़े पहनकर मोबाइल में लड़कियों से बातचीत करता था और खुद को अच्छे खानदानी बताता था। वह कम से कम आधा दर्जन से अधिक लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर रखा था और उससे बातचीत करता था। यही नहीं उन्हें फोन पर पैसे भी दिया करता था। युवतियों से मीठे-मीठे प्यार की बातें करता था। उसके मोबाइल पर अधिकांश लड़कियों का नंबर सेव था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *