
टीवी एक्ट्रेस कृतिका कामरा (Kritika Kamra) और टेलीविजन प्रजेंटेटर गौरव कपूर (Gaurav Kapur) के रिलेशनशिप को लेकर पिछले कुछ वक्त चर्चाएं चल रही हैं. वहीं, अब एक्ट्रेस ने खुद इस पर विराम लगा दिया है. हाल ही में उन्होंने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट सेयर कर अपना रिश्ता कन्फर्म किया है.

कृतिका ने शेयर की पोस्ट
बता दें कि कृतिका कामरा (Kritika Kamra) ने अपने इंस्टाग्राम पर कई फोटो और वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो गौरव कपूर (Gaurav Kapur) के साथ नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए कृतिका कामरा (Kritika Kamra) ने कैप्शन में सिर्फ ‘ब्रेकफास्ट विद’ लिखा है.
दरअसल, गौरव कपूर (Gaurav Kapur) का यूट्यूब पर एक शो भी है ‘ब्रेकफास्ट विद गौरव कपूर’, जिसमें वो क्रिकेट सेलेब्स के साथ बातचीत करते हैं. इन फोटोज में कृतिका कामरा (Kritika Kamra) और गौरव कपूर (Gaurav Kapur) ने साथ में सेल्फी लेते भी दिख रहे है. फोटोज में दोनों साथ में ब्रेकफास्ट करते और कॉफी पीते भी नजर आ रहे हैं.
कृतिका कामरा का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें, तो कृतिका कामरा (Kritika Kamra) ने अपनी शुरुआत टेलीविजन की दुनिया से किया था. उन्हें ‘कितनी मोहब्बत है’, ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ और ‘रिपोर्टर्स’ जैसे हिट शोज में देखा गया है. इसके बाद उन्होंने वेब सीरीज और फिल्मों की दुनिया में कदम रखा, जहां से वो लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गईं. कृतिका ‘तांडव’ (2021), ‘बंबई मेरी जान’ (2023) और ‘भीड़’ (2023) जैसी फिल्मों व वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं.
