एक प्रसिद्द भविष्यवक्ता ने आगामी दिनों में होने वाले बड़ी घटनाओ को लेकर चौकाने वाला भविष्यवाणी किया है, भविष्यवक्ता के अनुसार चार ग्रहों ने अपनी राशि बदली है और कुछ दशाओ से कुछ अन्य संकेतो से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि 2 देशो के बीच 2 गुट भिड़ेंगे और उसमे किसी देश के जो नेता होंगे जैसे प्रधानमंत्री-अध्यक्ष जो भी होंगे उन पर दूसरा गुट बहुत बुरी तरह से हमला करने जा रहा है|
आने वाले समय में किसी भी समय में किसी भी देश के राष्ट्रअध्यक्ष-राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री पर दुसरे देश के गुट या सेना द्वारा बहुत बड़ा हमला किया जा सकता है|
अगर आपको हमारी इन सभी बातो से अगर लाभ मिल रहा हो तो चैनल को सबस्क्राइब और न्यूज़ को शेयर करे