प्रीमियर स्कूल्स एग्ज़ीबिशन: बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए पेरेंट्स को सुनहरा मौका, अंतरराष्ट्रीय शिक्षा विकल्पों की मिलेगी जानकारी

रायपुर. आज से शुरू हो रहा है राजधानी रायपुर के बेबीलोन कैपिटॉल होटल में 22वें ‘प्रीमियर स्कूल्स एग्ज़ीबिशन’ का आयोजन जो 24 और 25 जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक किया जा रहा है. इस एग्ज़ीबिशन में माता-पिता देश के 30 से अधिक प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूलों के प्रतिनिधियों से सीधे संवाद कर अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उपयुक्त बोर्डिंग स्कूल की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस वर्ष की एग्ज़ीबिशन की विशेष बात यह है कि इसमें ब्रिटिश बोर्डिंग स्कूल्स की भी भागीदारी होगी, जिससे अभिभावकों को अंतरराष्ट्रीय शिक्षा विकल्पों की जानकारी भी एक ही मंच पर मिलेगी.

इस एग्ज़ीबिशन में माता-पिता अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए एक ही छत के नीचे उपयुक्त बोर्डिंग स्कूल का चयन कर सकते हैं तथा विभिन्न बोर्डों—IB, Cambridge, ICSE और CBSE—के बीच तुलना कर सही निर्णय ले सकते हैं. इसके अलावा, अभिभावकों को ऑल गर्ल्स, ऑल बॉयज़ और को-एजुकेशनल बोर्डिंग स्कूलों की एक विस्तृत श्रृंखला में से चयन करने का अवसर भी मिलेगा.पढ़ाई-लिखाई एवं शिक्षा से जुड़े बेहतर विकल्पों की तलाश में तथा भारत के टॉप स्कूलों से सीधे जुड़ने के इच्छुक अभिभावकों के लिए यह कार्यक्रम अपनी तरह का एक अनूठा और उपयोगी अनुभव प्रदान करेगा. इस फेयर के दौरान विभिन्न विषयों पर एक्सपर्ट सेशंस का आयोजन किया जाएगा, जिनमें पेरेंटिंग से जुड़ी मार्गदर्शक सलाह, पेरेंटिंग स्किल्स, बच्चों की संपूर्ण देखभाल एवं विकास, तथा शिक्षा क्षेत्र के नवीनतम ट्रेंड्स पर विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी.

माता-पिता सभी स्कूलों की प्रवेश टीमों से सीधे मिलेंगे और प्रत्येक स्कूल के शैक्षणिक पाठ्यक्रम, बोर्डिंग सुविधाओं, परिसर, खेल, पाठ्येतर गतिविधियों, शुल्क संरचना, प्रवेश प्रक्रिया, भोजन पर प्रत्यक्ष अंतर्दृष्टि और पेस्टोरल देखभाल और विश्वसनीय जानकारी प्राप्त करेंगे.इस एग्ज़ीबिशन में देश के विभिन्न हिस्सों से भारत के उच्च रैंक वाले बोर्डिंग स्कूल भाग ले रहे हैं, जिनमें हिल स्टेशनों के प्रतिष्ठित स्कूलों से लेकर हलचल भरे महानगरों के अंतरराष्ट्रीय स्कूल भी शामिल हैं.

भारत के वर्तमान शिक्षा परिदृश्य में माता-पिता के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि वे किसी भी स्कूल का चयन करने से पहले विभिन्न महत्वपूर्ण मानदंडों पर उसका आलोचनात्मक एवं तुलनात्मक मूल्यांकन करें—जैसे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय बोर्ड, बहु-विषयक शिक्षण पद्धतियाँ, नए युग की विशेष शैक्षणिक धाराएँ, विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग आदि. यह एक्सहिबिशन इन सभी पहलुओं को कुछ ही घंटों में, एक ही छत के नीचे समझने और परखने का अवसर प्रदान करता है.

प्रीमियर स्कूलस् एकजिबिशन से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए, कृपया अफेयर्स की वेबसाइट https://premierschoolsexhibition.com/raipur/ पर जाएँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *