
प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति रायखेड़ा का है मामला
रायपुर : नियमो को ताक पर रखकर अपनों को उपकृत करने के वैसे तो कई मामले सामने आ चुके है मगर अपने पद में रहते रहते अपने की स्वजन को नियम विरुद्ध नौकरी पर रखकर निजी स्वार्थ सिद्ध करने का मामला सामने आया है, जिले के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति रायखेड़ा के प्रभारी ने अपने पुत्र को नियम विरुद्ध नौकरी पर बहाल कर दिया वही कुछ दिनों बाद ही प्रभारी रिटायर हो गए|
प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति रायखेड़ा के प्रभारी संतोष कुमार वर्मा का मई 2024 में नौकरी से सेवानिवृत्त हो गए, समिति प्रभारी संतोष कुमार वर्मा ने अपने निजी स्वार्थ की सिद्धि करने अपने पुत्र सुनील कुमार वर्मा को नियम विरुद्ध समिति में डाटा एंट्री आपरेटर के पद पर नियुक्त करा दिया जबकि सुनील कुमार वर्मा के पास इस पद की अहर्ता नहीं रखते है| सूत्रों की माने तो नियुक्ति का सारा खेल समिति प्रभारी संतोष कुमार वर्मा ने खेला है और नियमो को धता बताते हुए अपने पुत्र की नियुक्ति किया है, इस पुरे मामले की जांच के बाद सारा सच सामने आ सकता है|