राजिम कुंभ मेला 2026: रायपुर–राजिम मार्ग पर रेलवे चलाएगी दो जोड़ी मेमू स्पेशल ट्रेनें

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाले राजिम कुंभ मेला 2026 के अवसर पर यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल ने विशेष पहल की है। 1 फरवरी से 15 फरवरी 2026 तक रायपुर–राजिम के बीच 02 जोड़ी राजिम कुंभ मेला मेमू स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, इन विशेष मेमू ट्रेनों का वाणिज्यिक ठहराव मंदिर हसौद, सीबीडी, केंद्री, अभनपुर, मानिकचोरी और राजिम स्टेशनों पर दिया गया है। इससे राजिम कुंभ मेला में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सीधी, तेज और किफायती रेल यात्रा का लाभ मिलेगा। रेलवे प्रशासन ने बताया कि छत्तीसगढ़ में रेल सेवाओं और अवसंरचना के उन्नयन के लिए भारतीय रेल निरंतर प्रतिबद्ध है। राजिम कुंभ मेला के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह विशेष व्यवस्था की गई है।

जानिए रायपुर–राजिम–रायपुर मेमू कुंभ मेला स्पेशल का समय

08755 रायपुर–राजिम

रायपुर से 11:55 बजे प्रस्थान

मंदिर हसौद – 12:15

सीबीडी (पीएच) – 12:24

केंद्री – 12:34

अभनपुर – 12:49

मानिकचोरी – 12:57

राजिम – 13:20 आगमन

08756 राजिम–रायपुर

राजिम से 14:00 बजे प्रस्थान

मानिकचोरी – 14:07

अभनपुर – 14:14

केंद्री – 14:22

सीबीडी (पीएच) – 14:31

मंदिर हसौद – 14:43

रायपुर – 15:30 आगमन

रायपुर–राजिम–रायपुर मेमू कुंभ मेला स्पेशल का समय

08757 रायपुर–राजिम

रायपुर से 14:30 बजे प्रस्थान

मंदिर हसौद – 14:48

सीबीडी (पीएच) – 14:49

केंद्री – 15:09

अभनपुर – 15:23

मानिकचोरी – 15:31

राजिम – 16:00 आगमन

08758 राजिम–रायपुर

राजिम से 20:30 बजे प्रस्थान

मानिकचोरी – 20:37

अभनपुर – 20:44

केंद्री – 20:52

सीबीडी (पीएच) – 21:00

मंदिर हसौद – 21:12

रायपुर – 22:00 आगमन

रेलवे की इस व्यवस्था से राजिम कुंभ मेला में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी और रायपुर–राजिम के बीच आवागमन और अधिक सुगम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *