धान खरीदी को लेकर पूर्व मंत्री अमरजीत ने आरोप लगाया कि किसानों का रकबा कम कर दिया गया है और कई जगहों पर रकबा शून्य कर दिया गया है

रायपुर. पूर्व खाद्य मंत्री और कांग्रेस नेता अमरजीत भगत ने धान खरीदी को लेकर आरोप लगाया है. भगत ने कहा कि किसानों का रकबा काटा दिया गया है. कई जगहों पर शून्य कर दिया गया है. किसानों पर सारी ताकत, दादागिरी और हेकड़ी दिखाई जा रही है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेशभर के किसान खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में खेती करना किसानों के लिए कठिन हो गया है. उन्होंने मांग की कि सरकार तुरंत किसानों के काटे गए रकबे को जोड़ने का काम करें. (धान खरीदी को लेकर पूर्व मंत्री अमरजीत का आरोप)

पूर्व मंत्री भगत ने कहा- राजस्व वसूली में कमी, ये सरकार का घाटा…

नई जमीन गाइडलाइन के लिए लोगों से मांगे गए सुझाव मामले में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि  उनकी बात पर हंसी आती है. प्रदेश का मुखिया किससे मांग कर रहे हैं. सारा पावर अधिकार उनके पास है. किसके पहल से परिवर्तन लाया गया ? किसके कहने पर समस्या पैदा किया गया? रजिस्ट्री के कारण राजस्व वसूली में कमी आ गया, ये सरकार का घाटा है.

भगवान के कई रूप, जरूरी नहीं BJP जो चाहे वैसा देखें : पूर्व मंत्री भगत

नवा रायपुर के चंदखुरी में कांग्रेस सरकार में स्थापित की गई राम मूर्ति को हटाकर नए जगह स्थपित कए जाने पर पूर्व मंत्री अमरजीत ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग राम के नाम पर ढोंग और दिखावा करते हैं. खुद कुछ नहीं कर सके, अब हमने जो भगवान राम की मूर्ति स्थापित की है, उसमें कमी ढूंढ रहे हैं. भगवान के कई रूप हैं, जरूरी नहीं भाजपी जो चाहे बैसा देखें. यहां की मूर्ति कहीं और जा रही है, इससे दुर्भाग्यपूर्ण क्या ही होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *