शाहरुख खान की ‘पठान 2’ की Script, स्क्रिप्टराइटर ने किया खुलासा.

 मुंबई. सुपरस्टार शाहरुख खान स्टारर फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. यह फिल्म इसलिए भी खास थी क्योंकि इसने किंग खान को फिल्म इंडस्ट्री में दमदार कमबैक करवाया था. फिल्म में शाहरुख का एक्शन वाला अवतार उनके फैंस को बेहद पसंद आया था. फैंस को Pathan के बाद इसके सीक्वल का लंबे समय से इंतजार है. अव इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. फिल्म के स्क्रिप्टराइटर अब्बास टायरवाला ने खुलासा किया है कि Pathan 2 पर काम शुरु हो चुका है. अब्बास ने एक इंटरव्यू में ये बात बताई. उन्होंने कहा कि फिल्म की स्क्रिप्ट लगभग पूरी हो चुकी है और अब इसके डायलॉग्स पर काम होना है. गौरतलब है कि Pathan के निर्माताओं ने पहले ही फिल्म के सीक्वल को हरी झंडी दे दी थी.

इस फिल्म में शाहरुख खान रॉ एजेंट Pathan के रूप में अपनी भूमिका को फिर से दोहराते दिखेंगे. वहीं ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की वापसी की भी उम्मीदें जताई जा रही है. हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह वात सामने आई है कि निर्देशक सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म के सीक्वल का डायरेक्शन नहीं करेंगे. प्रफेशनल लाइफ की बात करें तो शाहरुख अभी फिल्म किंग में अपने रोल की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म में सुहाना खान और अभिषेक बच्चन भी नजर आएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *