सुस्त बाजार में शेयरों ने लगाई 5.70% की छलांग, इस कंपनी को मिला 4535.44 करोड़ रुपये का काम

नई दिल्ली : आज स्टॉक मार्केट में भारी बिकवाली देखने को मिली है। सेंसेक्स 500 से अधिक अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ है। हालांकि, इसके बाद भी एक कंपनी ने निवेशकों को निराश नहीं किया है। हम बात कर रहे हैं कंस्ट्रक्शन कंपनी Afcons Infrastructure की। कंपनी के शेयरों का भाव आज बीएसई में 5.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 440.30 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। हालांकि, मार्केट के बंद होने के समय पर इस स्टॉक का भाव 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 417.25 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह 4535.44 करोड़ रुपये का काम मिला है। शापूरजी पालोनजी ग्रुप की इस कंपनी को क्रोएशिया में 2 सड़क बनाने के लिए यह ऑर्डर मिला है। कंपनी को इस काम पूरा करने के लिए 42 महीने का समय मिला है।

2024 में आया था आईपीओ

Afcons Infrastructure का 4 नवंबर को खुला था। कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग 7.01 प्रतिशत के डिस्काउंट पर लिस्टिंग 430.50 रुपये पर हुई थी। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 463 रुपये था। एनएसई में कंपनी की लिस्टिंग 7.99 प्रतिशत के डिस्काउंट पर 426 रुपये पर हुई थी।

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?

बीते एक महीने के दौरान इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने में इस स्टॉक का भाव 19 प्रतिशत बढ़ा है। 2025 में कंपनी के शेयरों का भाव 22 प्रतिशत लुढ़क गया है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 570 रुपये और 52 वीक लो लेवल 382.40 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 15 हजार करोड़ रुपये का है।

कंपनी शेयर बाजार में आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रही है। कंपनी ने एक शेयर पर 2.50 रुपये का डिविडेंड दिया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

अगला लेख

इस कंपनी को मिला 4535.44 करोड़ रुपये का काम, सुस्त बाजार में शेयरों ने लगाई 5.70% की छलांग

आज स्टॉक मार्केट में भारी बिकवाली देखने को मिली है। सेंसेक्स 500 से अधिक अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ है। हालांकि, इसके बाद भी एक कंपनी ने निवेशकों को निराश नहीं किया है। हम बात कर रहे हैं कंस्ट्रक्शन कंपनी Afcons Infrastructure की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *