सिरपुर महोत्सव 2026: 1 फरवरी से शास्त्रीय और सूफी संगीत की गूंज, हंसराज रघुवंशी और मीत ब्रदर्स जमाएंगे रंग

महासमुंद। छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर नगरी सिरपुर एक बार फिर देश-दुनिया के कलाकारों के स्वागत के लिए तैयार है. आगामी 1 से 3 फरवरी तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बार महोत्सव में लोक परंपराओं के साथ शास्त्रीय, सूफी और बॉलीवुड संगीत का अनूठा संगम देखने को मिलेगा.

पहले दिन: ‘महादेव के दीवाने’ बाबा हंसराज रघुवंशी की धूम

महोत्सव का आगाज 1 फरवरी को दोपहर 12 बजे से होगा. पहले दिन मुख्य आकर्षण दिल्ली के प्रसिद्ध भक्ति गायक बाबा हंसराज रघुवंशी होंगे.

  • सांस्कृतिक रंग: खैरागढ़ विश्वविद्यालय के कलाकारों द्वारा कत्थक, ओडिसी नृत्य और रायपुर के सुनील तिवारी की ‘रंग-झांझर’ टीम प्रस्तुति देगी.
  • शास्त्रीय संगीत: प्रो. डॉ. लवली शर्मा द्वारा सितार वादन और सुश्री सुरेखा कामले द्वारा ध्रुपद गायन किया जाएगा.

दूसरे दिन: इंडियन आइडल के सितारों की सजेगी महफिल

2 फरवरी की शाम पूरी तरह से युवाओं और सुगम संगीत के नाम रहेगी.

  • खास प्रस्तुति: इंडियन आइडल फेम नितिन कुमार, नचिकेत लेले और वैशाली रायकवार अपनी जादुई आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे.
  • अन्य आकर्षण: शाम को सूफी संगीत, कबीर गायन और भिलाई की पुष्पा साहू द्वारा ‘नवा किस्मत’ लोक कला मंच की प्रस्तुति होगी.

तीसरे दिन: बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर ‘मीत ब्रदर्स’ करेंगे समापन

महोत्सव के अंतिम दिन यानी 3 फरवरी को बॉलीवुड का तड़का लगेगा.

  • भव्य समापन: मुंबई के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर मीत ब्रदर्स अपनी सुपरहिट गानों की प्रस्तुति के साथ महोत्सव का समापन करेंगे.
  • लोक रंग: दिन भर पंथी नृत्य, बस्तरिहा नाच, डंडा नृत्य और नागपुर के कलाकारों द्वारा ‘अम्रपाली’ नृत्य नाटक का मंचन किया जाएगा.

महोत्सव का पूरा शेड्यूल एक नजर में:

तारीखमुख्य आकर्षणसमय1 फरवरीबाबा हंसराज रघुवंशी (भक्ति गायक)रात 7 से 10 बजे2 फरवरीनितिन कुमार, नचिकेत लेले व वैशाली (Indian Idol)रात 7 से 10 बजे3 फरवरीमीत ब्रदर्स (बॉलीवुड म्यूजिक)रात 7 से 10 बजे

ऐतिहासिक नगरी सिरपुर (महासमुंद). जिला प्रशासन ने पर्यटकों और कला प्रेमियों के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं ताकि वे छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति और देश की नामचीन प्रतिभाओं का आनंद ले सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *