
बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में मटर चोरी को लेकर छोटे बच्चों को तालीबानी सजा दी गई. उन्हें हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पीटने का आरोप है. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिससे स्थानीय लोगों और समाजिक संगठनों में आक्रोश व्यापत हो गया. पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, पूरा मामला राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लडुवा का है. जहां खेत से मटर तोड़ने को लेकर आरोपी ने दो बच्चों के हाथ-पैर बांधकर बेरहमी कर दी. इस दौरान सजा देने का वीडियो भी बनाया गया. घटना के बाद पीड़ित बच्चे के पिता ने इस मामले की शिकायत राजपुर थाने में दर्ज कराई है. ग्राम लडुआ निवासी कृष्णनाथ टोप्पो (40 वर्ष) ने 06 जनवरी को थाना राजपुर में लिखित शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में बताया गया कि 4 जनवरी को दोपहर करीब 12 बजे उनके पड़ोसी और रिश्ते के भाई कपिल उरांव (26 वर्ष) ने खेत में लगी मटर तोड़कर खाने से नाराज होकर कृष्णनाथ के नाबालिग पुत्र संस्कार टोप्पो (7 वर्ष) और महिपाल के पुत्र को जबरन अपने घर ले गया. वहां आरोपी ने दोनों बच्चों के साथ गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्कों और पैरों से मारपीट की. साथ ही उनके हाथ-पैर रस्सी से बांधकर घर के आंगन में बंधक बनाकर रखा.
पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना राजपुर में अपराध क्रमांक 03/2026 के तहत आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2), 296, 351(2), 115(2), 127(2) दर्ज कर विवेचना शुरू की गई. जांच के दौरान धारा 140(3) भी जोड़ी गई. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया.
न्यायिक रिमांड पर जेल भेजागया आरोपी
मामले में राजपूत थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना में शिकायत प्राप्त हुई है, जिसमें आरोपी कपिल उरांव, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम लडुआ को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
