
रायपुर। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना साहू ने कहा कि पीसीसी के प्रमुख दीपक बैज को छत्तीसगढ़ राज्योत्सव को लेकर ऐसा कुछ भी नहीं कहना चाहिए जिससे यहां की जन भावनाओं का अपमान हो। यह उत्सव लोक उत्सव है और जनता का जुड़ाव इस उत्सव से जुड़ा हुआ है। श्रध्देय भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी ने हमें अपने सपनों का एक अलग भौगोलिक प्रदेश दिया। इस राज्य के उत्थान के लिए भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार व वर्तमान में विष्णुदेव साय की नेतृत्व में सरकार लगातार काम कर रही है। बदलते छत्तीसगढ़ के हम सभी साक्षी हो रहे हैं। इस 25 वर्ष की गरिमामयी यात्रा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आगमन हम सबके लिए गौरव एवं सम्मान का विषय है।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती साहू ने कहा कि समूचा छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के भव्य स्वागत के लिए तैयार है। तब ऐसे में दीपक बैज के किसी भी सवाल का कोई औचित्य नहीं बनता और यह प्रदेश भुला भी नहीं है कि गांधी परिवार परिवार के एक सदस्य जब रायपुर आई थी तब उनके स्वागत में जो गुलाब की पंखुड़ियों की सड़क बना कर चरण वंदन की गई थी वह किसी से छिपा नहीं है और कांग्रेस में हमेशा व्यक्ति विशेष का महत्व रहा है इसलिए उन्हें संगठित समाज से कहीं मतलब नहीं रहा है समाज को अलग अलग हिस्सों में बांटकर कांग्रेस हमेशा वोट की राजनीति करती रही है। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि श्री बैज अपने संगठन सीजन के विस्तार की चिंता करें भाजपा की चिंता न करें।
