सोने-चांदी के भाव ने आज सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, दोनों धातुओं के दाम सुनकर होश उड़ जाएंगे

new dilli : Gold Silver Price 23 July: सोने-चांदी के भाव ने आज सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आज दोनों धातुओं के दाम सुनकर होश उड़ जाएंगे। सर्राफा बाजारों में सोने के भाव में आज 994 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल है। वहीं, चांदी के रेट में 1007 रुपये प्रति किलो की तेजी है। जीएसटी के साथ सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट सोना जहां 103517 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा है तो चांदी 118965 रुपये किलो बिक रही है।

मंगलवार को चांदी बिना जीएसटी 114493 रुपये प्रति किलो और सोना 99508 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। आज 24 कैरेट गोल्ड 100502 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। जबकि, चांदी 115500 प्रति किलो के रेट पर खुली।

सोना-चांदी बिना बैंड-बाजा-बारात के उछल रहे हैं। जुलाई में चांदी की रफ्तार सोने के मुकाबले काफी तेज रही। इस अवधि के सोना जहां 4616 रुपये प्रति दस ग्राम उछला तो चांदी के रेट में उछाल 8983 रुपये की रही। आईबीजेए रेट के मुताबिक 30 जून को सोना 95886 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बंद हुआ था। जबकि, चांदी 105510 रुपये प्रति किलो के रेट से बिकी। इसमें जीएसटी नहीं जुड़ा है।

इस साल सोना 24762 और चांदी 29483 रुपये चढ़ी

सर्राफा बाजारों में इस साल सोना करीब 24762 रुपये और चांदी 29483 रुपये महंगी हो चुकी है। 31 दिसंबर 24 को सोना 76045 रुपये प्रति 10 के रेट से खुला था और चांदी 85680 रुपये प्रति किलो से। इस दिन सोना 75740 रुपये पर बंद हुआ। चांदी भी 86017 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड भी 990 रुपये महंगा होकर 100100 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। जीएसटी संग इसकी कीमत अब 103103 रुपये हो गई है। अभी इसमें मेकिंग चार्ज नहीं जुड़ा है। 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 92060 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जीएसटी संग यह 94821 रुपये है। आज 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 746 रुपये बढ़कर 75377 और जीएसटी के साथ यह 77638 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।

Disclaimer: सोने-चांदी के हाजिर भाव इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA)ने जारी किए हैं। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *