नहाने गए थे घर से, वापस नहीं लौटे… डबरी में तैरती मिली वृद्ध दंपति की लाश, गांव में शोक की लहर

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से दुखद खबर सामने आई है। लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कटिंदा आमाचूआ में एक वृद्ध दंपति की डबरी में डूबने से मौत हो गई। नहाने के लिए निकले पति-पत्नी की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में कोहराम मच गया, वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम बेलदगी घुईभवना निवासी करीमन पंडो (65 वर्ष) और उनकी पत्नी केंदी पंडो (62 वर्ष) आज सुबह करीब 8 बजे नहाने के लिए कटिंदा आमाचूआ डबरी में नहाने के लिए गए हुए थे। काफी देर तक दोनों के वापस न लौटने पर उनका बेटा करमसाय पंडो अपनी पत्नी के साथ उन्हें ढूंढने डबरी पहुंचा।

इस दौरान उन्होंने डबरी की तरफ देखा कि दोनों के शव पानी में तैर रहे हैं और कपड़े डबरी के पास रखे हुए हैं। घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है। इधर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *