रेस्ट हाउस प्रकरण में दो अधिकारियों का निलंबन, रेंजर को कारण बताओ नोटिस

सूरजपुर. कुमली वाटरफॉल स्थित वन विभाग के रेस्ट हाउस के अश्लील डांस मामले (Dirty Dance Video Viral) में अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है. डिप्टी रेंजर रविशंकर तिवारी और वन पाल शैलेश टीना लकड़ा को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं रामानुजनगर के तत्कालीन रेंजर आर सी प्रजापति को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. वन मंडल अधिकारी (DFO) ने पुलिस अधीक्षक को वीडियो में दिखाई दे रहे लोगों पर एफआईआर दर्ज करने पत्र लिखा है.

दरअसल, गरियाबंद के बाद सूरजपुर जिले के अश्लील डांस का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो के सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वीडियो में रेस्ट हाउस के भीतर बार बालाओं के अश्लील डांस और शराब पार्टी का दृश्य दिखाई दिए. हालांकि वीडियो वर्तमान का नहीं बल्कि पुराना बताया गया.

… ये वीडियो हुआ था वायरल

इस वायरल वीडियो से वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. वन विभाग के रेस्ट हाउस में खुलेआम शराब के जाम छलकाए गए और नियमों की धज्जियां उड़ाई गई. हालांकि वन विभाग ने तीन अफसरों पर कार्रवाई की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *