घर में घुसकर अकेली बुजुर्ग महिला से लूट: अज्ञात बदमाशों ने रॉड से हमला कर उन्हें लहूलुहान किया और आभूषण लूटकर फरार हो गए; पुलिस जांच में जुटी है

जांजगीर-चांपा। जिले के चाम्पा से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां बस स्टैंड के पास एक घर में घुसकर चार बदमाशों ने 53 वर्षीय महिला पर ताबड़तोड़ हमला किया और सोने के आभूषण लूटकर फरार हो गए। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, शाम लगभग 6 बजे यह घटना तब हुई, जब परमेश्वरी देवांगन घर में अकेली थीं। चार अज्ञात युवक अचानक घर में घुस आए और बिना कुछ कहे महिला पर लौहे की रॉड से हमला कर दिया। हमलावरों ने उन्हें बुरी तरह पीटने के बाद उनके कान और गले में पहने सोने के आभूषण उतारकर लूट लिए और मौके से फरार हो गए।

हमले के बाद लहूलुहान हालत में महिला ने किसी तरह अपने परिजनों को सूचना दी। परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। खबर मिलते ही चाम्पा पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

पुलिस ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और बदमाशों की तलाश के लिए आसपास के क्षेत्रों में नाकेबंदी भी की गई है। महिला का इलाज कराया जा रहा है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *