VIDEO : साईं अस्पताल आरंग के संचालक व परिजनों से युवको ने की मारपीट, पुलिस नहीं कर रही आरोपियों पर कार्यवाही

०० नेताजी चौकस्थित विघ्नहर्ता परिवार गणेशोत्सव समिति के सदस्यों व असामाजिक तत्वों ने की मारपीट

०० समिति सदस्यों एवं गुंडा तत्वों ने अस्पताल संचालक से माँगा था मनमाना चन्दा, नहीं देने पर पीटा

०० आरंग थाना पुलिस ने अस्पताल संचालक की शिकायत के बाद भी आरोपियों के खिलाफ नहीं की कार्यवाही

रायपुर : राजधानी रायपुर के लगे आरंग थाना क्षेत्र के नेताजी चौक में विघ्नहर्ता परिवार समिति द्वारा गणेश पूजा के नाम पर मनमाना चंदा वसूली किया जाता है, आरंग के साईं अस्पताल के संचालक से भी समिति के सदस्यों एवं गुंडातत्वों ने मनमानी करते हुए चंदा वसूली करने की कोशिश की मगर संचालक ने मनमाना चंदा देने से इनकार कर दिया जिसके बाद समिति के सदस्यों व गुंडा तत्वों ने अस्पताल संचालक व उसके परिजनों से जमकर मारपीट की, गुंडा तत्वों द्वारा मारपीट करने का विडियो भी सामने आया है वही अस्पताल संचालक की शिकायत पर पुलिस भी आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रही है|

आरंग के नेताजी चौक में विघ्नहर्ता परिवार समिति द्वारा हर वर्ष की भांति गणेश पंडाल लगाया गया और हर वर्ष की तरह चंदा मांगने के नाम पर मनमानी वसूली भी किया गया और अपने मन मुताबिक वसूली नहीं मिलने पर साईं हॉस्पिटल आरंग के डायरेक्टर राजू साहू को बुरी तरह से पीटा गया और जब उनकी इस बर्बरता का विरोध करने अस्पताल संचालक की पत्नी भाई बेटा और उनके बुजुर्ग पिता सामने आए तो उन्हें भी बुरी तरह से मारपीट किया गया ।

यह घटना विघ्नहर्ता परिवार के असामाजिक तत्व के लड़के द्वारा शराब पीकर मारपीट किया गया जिसमें मुख्य रूप से नेम साहू, पुष्कर साहू, अरुण साहू और उनके अन्य समिति के सहयोगी लड़कों द्वारा पूरे परिवार के साथ गाली गलौज और मारपीट किया गया और दबंगई दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।जिस घटना के संबंध में आरंग थाना में लिखित आवेदन और FIR दर्ज कराया गया फिर भी पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया जिसके कारण दबंगों की मनमानी चलती है, जब पुलिस प्रशासन ही मदद नहीं करेंगे तो आम आदमी कहां जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *