रायपुर प्रेस क्लब चुनाव के लिए मतदान जारी, क्लब परिसर में गहमागहमी, प्रदेश भर की निगाहें टिकीं

रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब की चिर-प्रतिक्षित चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है. सुबह के 10 बजे तक 100 से ज्यादा वोट डाले जा चुके थे. चुनाव को लेकर तमाम पत्रकार सदस्यों में उत्साह देखने को मिल रहा है.

रायपुर प्रेस क्लब के चुनाव पर राजनीतिक दलों, व्यापारी और कर्मचारी वर्ग के साथ-साथ अन्य जागरूक लोगों की भी निगाहें लगी हुई है. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद सहित अन्य पदों के लिए हो रहे चुनाव में अबकी बार उम्मीद से कहीं ज्यादा पत्रकारों के पैनल जोर आजमाइश कर रहे हैं.

अध्यक्ष के लिए मोहन तिवारी, प्रशांत दुबे, प्रफुल्ल ठाकुर, अनिल पुसदकर, कृष्ण कुमार शर्मा के बीच मुकाबला है. वहीं महासचिव के लिए संदीप शुक्ला, गौरव शर्मा, दानिश अनवर, पराग मिश्रा, महादेव तिवारी सहित अन्य मैदान अन्य के बीच मुकाबला है. इसी प्रकार उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के लिए प्रत्याशी मैदान पर है.

मतदान सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक होगा, चुनाव संपन्न होने के बाद मतपत्रों की गिनती के बाद विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी. चुनाव में करीब 787 मतदाता पदाधिकारियों का चयन करेंगे. किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल को तैनात किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *