एक्टिवा चोर गिरोह का भंडाफोड़: मास्टरमाइंड सहित 21 आरोपी गिरफ्तार, 36 गाड़ियां बरामद

रायपुर। राजधानी रायपुर में दोपहिया वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की विशेष टीम ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 03 दर्जन एक्टिवा वाहन चोरी करने वाले मुख्य आरोपी सहित चोरी के वाहन खपाने और खरीदने वाले कुल 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 36 एक्टिवा गाड़ियां बरामद की गई है, जिनकी कुल कीमत लगभग 19 लाख 80 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से दोपहिया वाहन चोरी के संगठित गिरोह पर बड़ा प्रहार हुआ है। आगे भी ऐसे अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।

पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर तंत्र, तकनीकी विश्लेषण और नियमित पेट्रोलिंग के जरिए आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की।

पुलिस जांच में सामने आया कि बोरियाकला मुजगहन निवासी रोशन रात्रे इस गिरोह का मुख्य आरोपी है, जो मास्टर चाबी का उपयोग कर अलग-अलग थाना क्षेत्रों से एक्टिवा वाहन चोरी करता था। चोरी के बाद वह इन वाहनों को खपाने के लिए अपने परिचित कमल जांगडे, गितेश कुमार पाटले और मुस्कान रात्रे को देता था। ये आरोपी चोरी की गाड़ियों को स्वयं उपयोग करने के साथ-साथ गांव के रिश्तेदारों और परिचितों को बेच देते थे।

हफ्तेभर तक कैंप करने के बाद पुलिस को मिली सफलता

रवि भवन पार्किंग और आसपास के इलाकों में एक सप्ताह तक कैंप कर पुलिस टीम ने रोशन रात्रे को पकड़ने में सफलता पाई। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर वाहन बिक्री और खरीदी में शामिल 17 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि जब्त 36 एक्टिवा वाहनों में से 24 वाहनों के चोरी के मामले थाना सिविल लाइन, डीडी नगर और गोलबाजार में दर्ज हैं। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट द्वारा वर्ष 2026 में महज 15 दिनों के भीतर कुल 44 दोपहिया वाहन जब्त किए जा चुके हैं, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. रोशन रात्रे पिता मालिक राम रात्रे उम्र 22 साल निवासी बजरंग चौक मठपारा बोरियाकला, रायपुर (मुख्य आरोपी)।
  2. कमल जांगडे पिता डेरहा राम उम्र 43 साल निवासी औरी सरकारी आस्पताल के पास थाना कुरूद जिला धमतरी ।
  3. गितेश कुमार पाटले पिता गंगा प्रसाद पाटेल उम्र 23 निवासी औरी सरकारी अस्पताल के पास थाना कुरूद।
  4. मुस्कान रात्रे पति गौतम रात्रे उम्र 37 साल निवासी ग्राम चींचा नवा रायपुर सेक्टर 07 थाना मंदिर हसौद रायपुर।
  5. कुलेश्वर मारकण्डेय पिता खोरबहरा राम उम्र 43 साल निवासी ग्राम सेमरा कुम्हारपारा थाना भखारा जिला धमतरी।
  6. साहिल रात्रे पिता मुक्ति रात्रे उम्र 25 साल निवासी बोरियकला मठपारा बजरंग चौक थाना मुजगहन रायपुर
  7. लोकेश कुमार साहू पिता जगत राम साहू उम्र 40 साल निवासी ग्राम भुरका थान गोबरानवापारा चौकी चम्पारण।
  8. भीषम मारकण्डेय पिता नरेश मारकण्डेय उम्र 30 साल निवासी ग्राम मेण्डरका थाना कुरूद जिला धमतरी।
  9. हरीशचंद्र यादव पिता दल्लू यादव उम्र 27 साल निवासी बोरियकला मठपारा बजरंग चौक थाना मुजगहन रायपुर।
  10. ओमप्रकाश गायकवाड़ पिता राजू लाल गायकवाड़ उम्र 22 साल निवासी ग्राम अहेरी थाना नंदनी जिला दुर्ग।
  11. धनेश्वर टण्डन पिता पति राम टण्डन उम्र 32 साल निवासी ग्राम पटेवा थाना गोबरानवापारा रायपुर।
  12. केदार पाटले पिता दसवंत पाटले उम्र 39 साल निवासी ग्राम कल्ले थाना कुरूद जिला धमतरी।
  13. अनुप कुमार जांगड़े पिता दयाराम जांगड़े उम्र 49 साल निवासी ग्राम औरी थाना कुरूद जिला धमतरी।
  14. संजय कुमार पिता गणेश उर्फ डहरिया उम्र 23 साल निवासी ग्राम औरी थाना कुरूद जिला धमतरी।
  15. प्रीतम चंदेल पिता संतोष चंदेल उम्र 30 साल निवासी ग्राम औरी थाना कुरूद जिला धमतरी।
  16. विनोद पाटले पिता भागीराम पाटले उम्र 40 साल निवासी ग्राम औरी थाना कुरूद जिला धमतरी।
  17. संतोष निर्मलकर पिता गेन्दु निर्मलकर उम्र 45 साल निवासी ग्राम औरी थाना कुरूद जिला धमतरी।
  18. मनोज बघेल पिता इन्द्रराम बघेल उम्र 28 साल निवासी ग्राम औरी थाना कुरूद जिला धमतरी।
  19. सागर लहरे पिता दुखित राम लहरे उम्र 23 साल निवासी ग्राम औरी थाना कुरूद जिला धमतरी।
  20. इंजमाम बंजारे पिता उभय बंजारे उम्र 18 साल निवासी ग्राम औरी थाना कुरूद जिला धमतरी।

मोंटू बघेल पिता कलीराम बघेल उम्र 21 साल निवासी ग्राम औरी थाना कुरूद जिला धमतरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *