एबीवीपी हिंसा, गुंडागर्दी फैला रही है: कन्हैया कुमार

नयी दिल्ली. कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने कहा है कि प्रतिष्ठित संस्थान दिल्ली विश्वविद्यालय में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) छात्र चुनाव में हिंसा और गुंडागर्दी फैला रही है जो कि शर्मनाक है और शासन तथा प्रशासन में बैठे लोगों को इसकी चिंता नहीं है।
नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय देश का एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय है, जहां देश के अलग-अलग हिस्सों के साथ-साथ विदेश के छात्र भी पढ़ने आते हैं। ऐसे में हिंसक घटनाओं के वीडियो वायरल होने के बाद छात्रों के अभिभावकों के लिए यह चिंता का विषय बन रहा है, लेकिन जिस तरह से शासन-प्रशासन द्वारा एक खास संगठन, एक विशेष विचारधारा के लोगों को संरक्षण दिया जा रहा है, इससे उनकी गुंडागर्दी की प्रवृत्ति को बल मिल रहा है।
श्री कन्हैया ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय का एक-एक छात्र यह जानता है कि एबीवीपी की पिछले चार सालों की अराजकता पर केवल एनएसयूआई ही पूर्ण विराम लगा सकती है। चुनाव के नाम पर एबीवीपी की गुंडागर्दी जारी है। वे गर्ल्स हॉस्टल के फेस्ट में जबरदस्ती घुस रहे हैं, गेट तोड़े जा रहे हैं, गुंडागर्दी कर रहे हैं, लेकिन मीडिया को भ्रमित करते हैं कि ये सब एनएसयूआई कर रही है।
उन्होंने कहा, “ एनएसयूआई का एक भी कार्यकर्ता लेकर आइए, जिसने हिंसा और गड़बड़ी की हो, हम उस पर कार्रवाई करेंगे। हम छात्रों के अभिभावकों के मन में भय का माहौल नहीं बनाना चाहते हैं, लेकिन इन्होंने हमारी इंसानियत को हमारी कमजोरी समझ लिया है। हम एबीवीपी के लोगों से कहना चाहते हैं- हम कमजोर नहीं है, हम डरने वाले नहीं हैं। एबीवीपी की गुंडागर्दी का जवाब दिल्ली विश्वविद्यालय का हर छात्र 22 तारीख को देने वाला है। पिछले एक महीने में एबीवीपी ने जो गुंडागर्दी और हिंसा की है, यह बहुत ही शर्मनाक है। सरकार और प्रशासन में बैठे लोगों को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी। ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *