राष्ट्रीय उद्यमिता दिवस 2024 पर स्टार्टअप पोस्टर प्रदर्शनी प्रतियोगिता एनएमडीसी डीएवी पॉलीटेक्निक जावंगा में आयोजित हुआ।
गीदम/दांतेवाड़ा : राष्ट्रीय उद्यमिता दिवस 2024 के अवसर पर ज़िला स्तरीय स्टार्टअप प्रतियोगिता इंस्टीट्यूशन ऑफ इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) प्रकोष्ठ द्वारा एनएमडीसी डीएव्ही पॉलीटेक्निक जावांगा में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में गीदम एवं दंतेवाड़ा विकासखंडों का विभिन्न विद्यालय के विधार्थियों ने हिस्सा लेकर अपने स्टार्टअप नवाचार प्रस्तुति दिया। एनएमडीसी डीएवी पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मुकेश ठाकुर ने बताया कि शिक्षा मंत्रायल भारत सरकार एवं ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) के द्वारा स्वीकृत इंस्टीट्यूशन ऑफ इनोवेशन काउंसिल प्रकोष्ठ द्वारा आउटरीच प्रोग्राम के तहत ज़िले के विभिन्न विद्यालयों में उद्यमिता पर कार्यशाला आयोजित कर जिला स्तरीय स्टार्टअप नवाचार प्रतियोगिता आयोजित किया गया है।
प्रतियोगिता में आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल जावंगा के सबीन लाल मरकाम एवं नितेश माडवी ने “मल्टीडिसिप्लिनरी स्किल टेक एजुकेशन एंड ट्रेनिंग” स्टार्टअप नवाचार आइडिया का पोस्टर प्रदर्शनी प्रतियोगिता में प्रस्तुति देकर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आस्था विद्यालय के राजेश कुंजाम ने वेस्ट मैनेजमेंट एंड ईको प्रोडक्ट, रश्मिता तिर्की ने इवेंट मैनेजमेंट एंड सर्विसेज, ललिता गावड़े ने बस्तर आर्ट एंड कल्चर टू एनवायरनमेंट फ्रेंड स्टार्टअप नवाचार आइडिया प्रस्तुत किया। इस अवसर पर गीदम विकासखंड शिक्षा अधिकारी शेख रफ़ीक ने मुख्य अतिथि एवं संकुल प्राचार्य कैलाश नीलम विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हो कर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।
आस्था विद्या मंदिर जावंगा के व्याख्याता अमुजुरी विश्वनाथ ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) एवं अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के तत्वावधान में स्कूल इनोवेशन काउंसिल (एसआईसी) का स्वीकृति दे रही है, जिससे बच्चों एवं शिक्षकों का नवाचार से अनेक गतिविधियों के साथ ज्ञान एवं दक्षता विकास संभव है। इंस्टीट्यूशन ऑफ इनोवेशन काउंसिल महाविद्यालय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राघवेंद्र धर दीवान एवं उप प्राचार्य पंकज शर्मा ने बताया कि बस्तर संभाग के एक मात्र संस्था एनएमडीसी डीएव्ही पॉलीटेक्निक दंतेवाड़ा जी उच्च शिक्षा कैटेगरी में स्टार रेटिंग प्राप्त कर आईआईसी कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
इस जिला स्तरीय स्टार्टअप प्रतियोगिता में इलेक्ट्रिकल विभाग प्रमुख के पप्पा राव, राशयनशास्त्र विभाग प्रमुख रूबीना शाहीन, मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्राध्यापक ऋतुराज चंद्राकर ने निर्णायक भूमिका सुचारू रूप से निभाई। इस कार्यक्रम में आस्था विद्या मंदिर के व्याख्याता मिथलेश्वर जैन, अमुजुरी विश्वनाथ एवं 6 विद्यार्थी सम्मिलित हुए। इस उपलब्धि पर आस्था विद्या मंदिर के प्राचार्य गोपाल पांडे, उप प्राचार्य प्रमोद गुप्ता, रवींद्रनाथ पाणिग्रही तथा शिक्षक शिक्षिका एवं कर्मचारियों ने शुभकामनाएं दी।