उधार दिए 200 रूपए नहीं मिलने से नाराज युवक ने की हत्या, आरोपी गिरफ्तार  

रायपुर : हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। मृतक भजन लाल यादव संजय नगर केसरी किराना स्टोर के पास खड़ा था उसी दौरान उसी मोहल्ले के निवासी आरोपी तुषार साहू आया और उधारी की रकम 200/रु को मृतक से मांगा नही देने पर हाथ मुक्का एवं लकडी के पटिया से मारपीट कर दिया जिससे मृतक को चोंट आई मृतक के परिजनो द्वारा उनके उपचार हेतु मेकाहारा अस्पताल लेकर गये जहां से डीकेएस अस्पताल रिफर किया गया जहां उपचार के दौरान मृतक की मृत्यु हो गई जिस पर थाना गोलबाजार द्वारा शून्य में मर्ग कायम कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना टिकरापारा को सुपुर्द किया गया जिस पर नंबरी मर्ग क्रमांक 37/24 धारा 174 जा0फौ0 कायम कर मर्ग जांच पर से आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 444/2024 धारा 302, भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया गया।

जांच टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण को गंभीता से लेते हुए तत्काल घटना स्थल पहुंचकर घटना स्थल के आसपास के क्षेत्र से साक्ष्य एकत्रित किया गया व आसपास के लोगो से पूछताछ कर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त किया गया और तकनीकी सहयोग से आरोपी के संबंध में जानकारी एकत्रित कर तत्काल फरार आरोपी के पता तलाश हेतु रवाना होकर घटना के बाद से फरार आरोपी के गिरफ्तारी हेतु उनके निवास स्थान पर जाकर दबिश दिया गया।

आरोपी के नही मिलने पर टीम के सदस्यों द्वारा मुखबीरों से आरोपी के संबंध में पूछताछ कर उनके छूपने के संभावित स्थानों पर दबिस देकर घेराबंदी कर आरोपी को पकडकर थाना लेकर आये और कडाई से पूछताछ करने आरोपी द्वारा घटना के संबंध में बताये की 02.06.2024 के रात्रि 11ः45 बजे बजे मृतक से संजय नगर केसरी किराना स्टोर में मुलाकात हुआ जहां पर पूर्व में दिये उधारी की रकम 200/रु की मांग किया आरोपी द्वारा नही देने पर हाथ मुक्का एवं लकडी के पटिया से मारपीट किया जिस पर मृतक के सिर पर चोंट आई मृतक की स्थिति गंभीर होने से उनके परिजनों द्वारा उनके उपचार के लिए अस्पताल लेकर गये जिसके कारण घटना के बाद से फरार रहना बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *