डिप्टी सीएम साव ने साधा निशाना, कहा “यह साफ़ हो गया इंडी गठबंधन वाले लोग माताओं-बहनों का कितना करते है सम्मान?

रायपुर : आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल घटना पर अरुण साव ने कहा, अभी हमने देखा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में किस तरह से एक बेटी के साथ अपमानजनक व्यवहार हुआ. अब केजरीवाल के निवास पर राज्यसभा के सांसद जैसे सम्माननीय पद को धारण करने वाली बेटे के साथ अपमानजनक स्थिति हुई है |

यह ये बताता है कि इंडी गठबंधन वाले लोग माताओं बहनों का कितना सम्मान करते हैं. चाहे राधिका खेड़ा की बात हो या स्वाति मालीवाल, पार्टी ही इनके साथ खड़े नहीं होती, ये अत्यंत दुर्भाग्य जनक है स्वाति मालीवल जी के साथ आप पार्टी षड्यंत्र कर रही है|

कांग्रेस के वनवासी कल्याण आश्रम को भाजपा की शरणस्थली बताने पर डिप्टी सीएम साव ने कहा, ये कांग्रेस की मानसिक स्थिति को दर्शाता है पांच साल में कुछ नहीं दिखा, पांच साल में नक्सलियों को पाला पोसा. अब कांग्रेस सत्ता से बाहर है अब करवाई हो रही तो दर्द हो रहा है ये नक्सलियों से कांग्रेस के संबंध को दर्शाता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *