पूर्व की कांग्रेस सरकार पर राकेश टिकैत ने साधा निशाना, बोले- भूपेश बघेल ने कुछ काम नहीं किया

रायपुर : किसान नेता राकेश टिकैत आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे हैं. इस दौरान राकेश टिकैत ने एमएसपी गारंटी कानून को लेकर बड़ा बयान दिया. वहीं पूर्व की भूपेश सरकार पर निशाना साधा है.

पूर्व की भूपेश बघेल की सरकार पर किसान नेता ने निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने काम नहीं किया. छत्तीसगढ़ में 3 साल आंदोलन चला लेकिन भूपेश बघेल ने काम नहीं किया. भूमि अधिग्रहण और हसदेव को लेकर भी भूपेश बघेल की सरकार ने काम नहीं किया. इसलिए प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है.

एमएसपी गारंटी कानून पर दिया बड़ा बयान

राकेश टिकैत ने एमएसपी गारंटी कानून को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद है कि यहां का जंगल बचे. जिस जंगल में पेड़ लगाने की बात करते, उस जंगल को काटा जा रहा है. एमएसपी गारंटी कानून इस वक्त देश पर बड़ा सवाल बना हुआ. एमएसपी गारंटी कानून के पक्ष में छत्तीसगढ़ सरकार केंद्र को चिट्ठी लिखें. छत्तीसगढ़ के किसानों को और सुविधा मिले इसके लिए सरकार प्रयास करें. जहां भी किसानों को दिक्कत होगी वहां हम जाएंगे. आंदोलन और आंदोलनकारी देश में जिंदा रहना चाहिए. छत्तीसगढ़ के किसानों की आवाज राष्ट्रीय पटल पर जानी चाहिए इसी वजह से हम यहां आए हैं.

चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले राकेश टिकैत

राकेश टिकैत ने चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि चुनाव से हम दूर हैं. किसी भी किसान संगठन को चुनाव में नहीं जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आंदोलन से आवाज और पॉलिसी निकलती है. जो दिल्ली में 13 महीने आंदोलन चला आज उसी का नतीजा है कि हर राजनीतिक दल किसानों की चर्चा करती है. सरकारों के दिमाग से किसान शब्द नहीं निकले इस वजह से आंदोलन जरूरी है. देश को एक बड़ा आंदोलन फिर करना पड़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *