बारहवी की छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदखुशी, दो विषयों में हो गई थी फेल

जांजगीर-चांपा : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में फेल होने की वजह से एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। मृतक छात्रा है निशा मानिकपुरी है और वह शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल कुटरा में कक्षा 12 वीं में पढाई करती थी। कल बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद वह दो विषयों में फेल हो गई थी।जिसके बाद उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं पुलिस मौके पर मौजूद है और मामले की जांच कर रही है।

कल ही जारी हुए हैं रिजल्ट 

उल्लेखनीय है कि, कल ही छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सीजी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कक्षा 10वीं में आत्मानंद विद्यालय जशपुर की छात्रा सिमरन शब्बा ने 99.50 के साथ टॉप किया है। जिसके बाद उनके घर में खुशी का माहौल है। उनके परिवार ने सिमरन सबा को खजूर खिला कर उनका मुंह मीठा कराया।

10 वीं में शुभ अग्रवाल ने किया 8 वां स्थान प्राप्त 

कोरबा जिले के कटघोरा निवासी शुभ अग्रवाल ने 10 वीं के टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है और 8 वें स्थान पर हैं। शुभ जय भारत इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र हैं। उनकी इस उपलब्धि के परिजनों मे खुशी का माहौल है। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने उन्हें फ़ोन कर बधाई दी है। शुभ भविष्य डॉक्टर बनना चाहते हैं। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता- पिता और अपने गुरुजनों को दिया है।

वेदांतिका शर्मा ने कक्षा 12 वीं की परीक्षा में किया 5 वां स्थान हासिल 

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में बिलासपुर की बेटी ने बाजी मारी है। वेदांतिका शर्मा ने कक्षा 12 वीं की परीक्षा में टॉप किया है और प्रदेश में 5वां रैंक हासिल किया है। वे सेंट जोसेफ कांवेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा हैं और भविष्य में यूपीएससी की तैयारी करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि, परिवार के सहयोग और मार्गदर्शन से मैं अपना सपना पूरा सकी हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *