महासमुंद से पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को हराकर रूप कुमारी चौधरी ने दर्ज की बड़ी जीत

रायपुर : लोकसभा चुनाव में प्रदेश की महासमुंद लोकसभा सीट पर बीजेपी की रूपकुमारी चौधरी जीत गई है.उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू हराया है|

महासमुंद  लोकसभा सीट से रूप कुमारी चौधरी ने जीत दर्ज की है, वह 1 लाख 46 हजार 895 वोटों से जीती  है. उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू हराया है. बता दें कि चुनाव के दुआरण ताम्रध्वज साहू के पक्ष में कोई भी बड़ा कांग्रेसी नेता चुनावी प्रचार करने नहीं आया था, वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी ने रूपकुमारी चौधरी के पक्ष में चुनावी सभा की थी|

पहली बार सांसद बनेंगी रूप कुमारी चौधरी

रूप कुमारी चौधरी लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं. वह महासमुंद के बसना विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली हैं. रूपकुमारी साल 2013 से 2018 तक बसना से विधायक भी रह चुकी हैं. मई 2015 से दिसंबर 2018 तक संसदीय सचिव भी रह चुकी हैं. रूप कुमारी चौधरी अघरिया समाज से संबंध रखती हैं. विधायक बनने से पहले रूपकुमारी जिला पंचायत की सदस्य भी रह चुकी हैं. उनकी संगठन में मजबूत पकड़ है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *