
रायपुर : लोकसभा चुनाव के बीच राधिका खेड़ा आज भाजपा में शामिल हुईं हैं। बता दें कि दो दिन पहले ही उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। छत्तीसगढ़ में राजीव भवन में उनकी कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला से विवाद हुआ था जिसके बाद उन्होंने बीते कल कांग्रेस नेताओं पर कई प्रकार के आरोप भी मढ़े थे। आज उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ले ली है।
वहीं कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद राधिका खेड़ा के बीजेपी में शामिल होने पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इसकी स्क्रिप्ट पहले से लिख रखी थी, उसके कांग्रेस से इस्तीफा देने और भाजपा ज्वाइन करने के पीछे एक बड़ी वजह है।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने आज मंगलवार को राधिका खेड़ा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि डील तो हुई है और कितने की डील हुई है ये राधिका खेड़ा बताएं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस नेताओं को विलुप्त प्रजाति का बताने पर भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मतदाताओं को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बीजेपी के नेताओं का मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।