शराब के लिए नहीं मिले पैसे तो एटीएम् में चोरी करने पहुंचा युवक, सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद

कोरबा  : कोरबा में एटीएम में हुई तोड़फोड़ और चोरी के प्रयास में घटना के 24 घंटे के अंदर ही आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। सीसीटीवी फुटेज क आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी की गई है। बताया जा रहा है कि शराब के लिए पैसे नहीं मिलने के कारण उसने एटीएम में चोरी की घटना का अंजाम देने का प्रयास किया।यह पूरा मामला बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत कोनकोना स्थित एटीएम में सेंधमारी कर पैसों की चोरी का असफल प्रयास का है।

कोरबा की बांगो पुलिस ने उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,जिसने कोनकोना स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम में सेंध मारी कर घुसा था मामला सामने आने के बाद बैंक मैनेजर ने पुलिस से शिकायत बांगो थाना पुलिस से की थी। सीसीटीवी में कैद वीडियो के आधार पर वारदात के 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को पकड़ लिया गया।

आरोपी का नाम सोम प्रकाश धनवार है,जो उमानीदांड का निवासी है,शराब पीने के लिए पैसे नहीं होने पर वह सेंध मारी कर एटीएम में घुसा था और हथियार से एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया था। सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर दिख रहा है कि युवक बाइक में सवार होकर पहुंचता है जहां उसने खुद के लोअर को चेहरे में बांध लिया और उसके बाद हाफ नेकर में ही एटीएम के पीछे सेंघ मारी कर एटीएम के अंदर घुसता है। इसके बाद वह लोहे के सबल से एटीएम को तोड़ता है लेकिन चोरी करने में असफल हो जाता है और वापस भाग जाता है।

बांगो थाना प्रभारी लक्ष्मण खूंटे ने बताया कि कोंनकोना स्थित चौक के पास आईडीबीआई बैंक के पास एटीएम में तोड़फोड़ और चोरी की शिकायत बैंक मैनेजर के द्वारा की गई थी जहां सूचना पर घटना स्थल पहुंच कर जांच शुरू की गई सीसीटीवी फुटेज का आधार पर आरोपी को पकड़ लिया गया है बैंक मैनेजर के द्वारा आत्म डेढ़ लाख होना बताया गया था जहां आप के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आगे की कार्यवाही करते हुए जेल दाखिल कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *