
०० साईं वाटिका कॉलोनी में हुई घटना, डकैतों ने हाथ में रॉड और धारदार हथियार के साथ किया हमला
रायपुर| राजधानी में एक व्यापारी के घर डकैती हो गई। छह की संख्या में नकाबपोश बदमाश कारोबारी के घर में रात के करीब 3:00 बजे के आसपास दाखिल हुए। परिवार को धमकाया और रुपए गहने स्कूटर लूटकर भाग गए। डकैतों ने हाथ में रॉड और धारदार हथियार भी ले रखे थे। परिवार डरकर चुप हो गया और शातिर इस वारदात को अंजाम देकर भाग गए।
अब इस घटना की टिकरापारा थाने की पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल वारदात के करीब 12 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपियों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। यह वारदात धमतरी रोड के किनारे बसी साईं वाटिका कॉलोनी में हुई। हाईवे से करीब होने की वजह से इस कांड को अंजाम देने वाले डकैतों का शहर छोड़कर भाग जाने का अंदेशा भी जताया जा रहा है। कॉलोनी के आखिरी छोर के मकान में दिनेश साहू नाम के व्यक्ति अपनी पत्नी और 20 साल बेटे के साथ रहते हैं। दिनेश साहू सरकारी एजेंसियों में मेडिकल मशीनें सप्लाई करने का काम करते हैं। दिनेश ने बताया कि रात के वक्त वो सो रहे थे तभी अचानक से नकाबपोश घर में दाखिल हुए, परिवार के लोगों को बंधक बनाया और रुपए गहने लूटकर भाग गए।मामले की छानबीन कर रहे हैं टिकरापारा थाने के प्रभारी संजीव मिश्रा ने बताया कि आरोपी घर में रखा 1 लाख रुपए कैश, लगभग 1 किलो सोना जिसमें कई तरह के जेवर शामिल हैं, और दिनेश साहू का स्कूटर लेकर भागे हैं । मकान से जिन चीजों को लेकर वो गए हैं, उनकी लिस्टिंग की जा रही है। 10 से 12 लाख के आस-पास का माल लेकर डकैत फरार हुए हैं। हम फॉरेंसिंक टीम से मदद लेकर भी वारदात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।