रायपुर| बिलासपुर में युवक ने युवती से रेप किया है। इस दौरान युवक ने उसका विडियो भी बना लिया। बाद में युवती ने शारीरिक संबंध बनाने से मना किया तो युवक ने उसका विडियो वायरल करने की धमकी देना शुरू कर दिया। युवती के केस दर्ज कराने पर युवक फरार हो गया था। तीन दिन बाद पुलिस ने अब आरोपी को बलौदाबाजार से गिरफ्तार किया है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र की है।
सरकंडा क्षेत्र की 26 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि दीपक पटेल (21) बलौदाबाजार जिले के सरसीवा के बगपल्ली का रहने वाला है और यहां जबड़ापारा में रहता है। दीपक की पहचान युवती के सहेली थी। तब उसके माध्यम से उसने युवती का मोबाइल नंबर हासिल कर लिया। इसके बाद से वह उसे फोन कर परेशान करता था और शादी करने की बात कहता था। युवती उससे बात करने और शादी करने से मना करती रही। इसके बाद भी वह पीछे पड़ा रहा। 15 नवंबर 2021 को युवती अपने घर में अकेली थी, तभी मौका पाकर युवक उसके घर पहुंच गया। इसके बाद युवक ने लड़की से रेप किया।
इस घटना के बाद युवती डरी-सहमी रही और युवक से बातचीत बंद कर दी। इसके बाद भी युवक उससे संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगा। युवती के मना करने पर उसने विडियो बनाने और उसे वायरल करने की धमकी देने लगा। तब उसकी हरकतों से परेशान होकर युवती ने बीते 3 जून को थाने में केस दर्ज करा दिया। टीआई हरीश तांडेकर ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और जबड़ापारा स्थित उसके निवास में दबिश दी। लेकिन, वह घर से गायब मिला। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी दीपक पटेल बलौदाबाजार जिले के सरसीवा थाना के बगपल्ली स्थित अपने गांव में है। इस पर पुलिस ने उसके गांव में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।