आशा पारेख (Asha Parekh) ने एक इंटरव्यू में अपनी जर्नी के बारे में बात किया

दिग्गज एक्ट्रेस आशा पारेख (Asha Parekh) की हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होती थीं. वो बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उनकी फिल्में देखने के लिए लोग दीवाने होते थे. हर फिल्म हिट होने के कारण लोगों ने उन्हें जुबली हिट कहना शुरू कर दिया था. हाल ही में आशा पारेख (Asha Parekh) ने एक इंटरव्यू में अपनी जर्नी के बारे में बात किया है.

अपने इस इंटरव्यू में आशा पारेख (Asha Parekh) ने कहा- ‘कभी भी लोगों पर उनकी शक्ल पर भरोसा न करें. उस व्यक्ति को अच्छी तरह से जानें, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है. याद रखें, महिलाएं पुरुषों की तुलना में अधिक शक्तिशाली, अधिक बुद्धिमान और अधिक मजबूत होती हैं.’

नाम से बिकती थीं फिल्में

 

बॉलीवुड की जुबली गर्ल कहलाने वाली आशा पारेख (Asha Parekh) बॉक्स-ऑफिस पर अपनी लगातार हिट फिल्मों की सफलता का श्रेय अपने मेल को-स्टार के बजाय खुद के प्रभाव को देती हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगी कि मैं अपने को-स्टार के लिए भाग्यशाली थी. बल्कि मैं अपने निर्माताओं और डिस्ट्रिब्यूटर के लिए लकी थी. मैं एकमात्र ऐसी हीरोइन थी जिसके नाम से फ़िल्में बिकती थीं.’ बता दें कि अपनी ग्लैमरस इमेज के लिए पहचानी जाने वाली आशा पारेख (Asha Parekh) को शुरूआत में कुछ लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ा. लोगों ने उनके टैलेंट पर सवाल उठाए थे, लेकिन दो बदन, चिराग और मैं तुलसी तेरे आंगन की जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग के जादू से उन्होंने सबका मुंह बंद कर दिया था. अपने मेल को-स्टार से बातचीत पर आशा पारेख (Asha Parekh) ने कहा-, ‘मैं एक टॉमबॉय थी; खुशमिजाज… हर कोई मेरे साथ दोस्ताना व्यवहार करता था. लेकिन कोई भी मेरे साथ अफेयर बनाने के बारे में कभी नहीं सोच सकता था. मुझे नहीं लगता कि वे मुझसे डरते थे. आप खुद को कैसे पेश करते हैं, आप कैसे व्यवहार करते हैं, ये मायने रखता है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *