पुलिस पर हमला, सड़क जाम करने को लेकर प्रदर्शनकारी विद्युत संविदाकर्मियों पर ऍफ़आईआर दर्ज

०० 19 युवकों पर 5 अलग-अलग आईपीसी की धाराओं में तहत दो केस दर्ज

रायपुर| छत्तीसगढ़ विद्युत संविदाकर्मियों पर अब केस दर्ज किया है। 19 युवकों पर 5 अलग-अलग आईपीसी की धाराओं में दो केस दर्ज किए गए हैं। सिटी एसपी तारकेश्वर पटेल ने कहा था कि तीन दिन पहले हुए आंदोलन में शामिल लड़कों ने सड़क जाम कर आम लोगों को परेशान किया। पुलिस पर हमला किया था, इसलिए उन्हें वहां से हटाया गया था। अब उन पर कार्रवाई होगी।

पुलिस ने विवेक भगत, उमेश पटेल, कमलेश भारद्वाज , राजीव नेताम, अमित कुमार नेताम, उमेश लोनिया, अजय चौहान, एमेश्वर वैष्णव, रमेश कुमार पैकरा, राजेंद्र कुमार , शनि कुमार , नागेश कुमार मरावी, सहीश कुमार उहरिया, शिव चरण खैरवार, नवल सिह परमार, नीरज कुमार साहू, हेमंत कश्यप, नाम के युवकों के खिलाफ एक केस धारा 147-आईपीसी, 186-आईपीसी, 332- आईपीसी, 353- आईपीसी के तहत दर्ज किया है।इस केस में पुलिस ने बताया कि 900 युवकों ने मुख्यमंत्री  आवास घेरने के लिए सड़क को जाम कर दिया। रात भर ये रास्ता रोके हुए थे। कार्यपालक मजिस्ट्रेट व पुलिस के अधिकारियो के द्वारा बार-बार सड़क से उठने की समझाइश दी जा रही थी किन्तु प्रदर्शनकारी पूरी रात सडक पर बैठे रहे। इन लड़कों ने शासकीय कार्य मे बाधा डाली, व्यवस्था मे लगे पुलिसकर्मियो के साथ धक्का मुक्की और मारपीट की। दावा किया गया है कि इनकी वजह से निरीक्षक याकूब मेमन, क्लोरिक्शा मिंज, ज्योति कुर्रे, अनिरूद्ध निषाद, हीरा सिह नेताम,रूपेद्र कुमार नाग नाम के पुलिस वालों को को चोट लगी है।गौरतलब है कि पावर कम्पनी में कार्यरत 2500 विद्युत संविदा कर्मियों के नियमितीकरण एवं दुर्घटना में शहीद हुए 25 विद्युत संविदा कर्मियों के परिवार को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन छेड़ रखा है। प्रदेश के कोने कोने से विद्युत कम्पनी में कार्यरत संविदा कर्मी पिछले एक माह से रायपुर पहुंचकर धरना दे रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *