०० मजदुर की मौत प्लांट में हुई बावजूद इसके मजदुर के घायल होने की कही जा रही बात
०० पूर्व नगर पालिका एवं जनपद अध्यक्ष नंदकुमार साहू ने मृत मजदुर के परिजनो को मुआवजा देने तथा प्रबंधन के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही की मांग की
बलौदाबाजार| बलौदाबाजार में स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में आज एक मजदुर की काम के दौरान हादसे में मौत हो गई, मजदुर की मौत होने की जानकारी बाहर ना जाए इसलिए प्रबंधन द्वारा मजदुर के घायल होने की बात कही गई लेकिन मजदुर की मौत हो चुकी थी, इस मामले में मजदुर की मौत को दबाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है|
अल्ट्राटेक फैक्ट्री में बलौदाबाजार ग्राम रावण झीपन निवासी मजदुर सीताराम साहू की हादसे में मौत हो गई इस मामले को लेकर पूर्व नगर पालिका एवं जनपद अध्यक्ष नंदकुमार साहू ने बताया कि मजदुर सीताराम साहू गरीब परिवार से था तथा फैक्ट्री में काम करता था, सुबह फैक्ट्री में काम करते हुए हादसे में उसकी मौत हो गई, प्रबंधन इस मामले को दबाने का लगातार प्रयास कर रही है तथा किसी भी तरह का बयान देने सामने नहीं आ रही है| अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट प्रबंधन के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं कर रही है जबकि हादसे में मजदुर की मौत हो चुकी है| प्रबंधन द्वारा मजदुर की मौत मामले में परिजनों को किसी भी तरह का मुआवजा देने का एलान भी नहीं किया गया है|
इनका है कहना………………………..
“प्लांट में कार्यरत मजदुर ठेकेदार के माध्यम से प्लांट में कार्यरत था उसकी की मौत ह्रदयगति रुकने से हुई है, किसी भी तरह के हादसे से उसकी मौत नहीं हुई है, मामले को दूसरा रूप देने की कोशिश की जा रही है
विनोद वकाडीया, जीएम, अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट, बलौदाबाजार