
०० चरामेति फाउंडेशन ने ‘कोपलवाणी‘ संस्था को प्रदान किया कूलर
०० कोपलवाणी संस्था में वर्तमान में 70 से अधिक मूक –बधीर बच्चे करते है निवास
०० चरामेति फाउंडेशन ने इसके पूर्व भी मच्छरदानी, दरी जैसी आवश्यक सामग्रियां भी किया प्रदान
रायपुर| चरामेति फाउंडेशन द्वारा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए कई नेक कार्य करते हुए आ रहा है इसी तारतम्य में आज मूक-बधीर बच्चो की संस्था “कोपलवाणी” को भीषण गर्मी से निजात दिलाने के उद्देश्य से एक कूलर भेट किया है|
सुन्दर नगर स्थित कोपलवाणी संस्था में वर्तमान में 70 से अधिक मूक – बधीर बच्चे रहते हैं। यहां मानसिक रूप से कमजोर व्यक्तियों की भी देखभाल की जाती है जिनकी संख्या 15-20 के करीब है। वर्तमान की भीषण गरमी को देखते हुए चरामेति फाउंडेशन ने एक कूलर संस्था को प्रदान किया। चरामेति ने इसके पूर्व मच्छरदानी, दरी जैसी आवश्यक सामग्रियां भी प्रदान की है। इस अवसर पर राजेन्द्र ओझा, रोशन बहादुर सिंह, रामानुज भाई पुरोहित, कुन्दन सिंह ठाकुर, रमेश शर्मा, श्रीमती सरोज बेन आदि उपस्थित थे।