०० कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा
रायपुर| रायगढ़ जिले में हायर सेकेंडरी स्कूलों को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में बदला जाएगा। हालांकि यहां हिंदी माध्यम में ही पढ़ाई होगी। जिले के 123 में से 45 स्कूलों को इसके लिए प्रस्तावित किया गया है। रायगढ़ का पहला आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल लोईंग का सरकारी विद्यालय बनेगा। 1 सितंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे इसका शुभारंभ करेंगे। वहीं लोईंग में आमसभा का भी आयोजन किया गया है, जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
जिन जिलों में डीएमएफ फंड पर्याप्त बजट है, उन जिलों के हायर सेकेंडरी और हाई स्कूल को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में बदलना है। इसकी शुरुआत लोईंग से होगी, इसलिए सीएम भूपेश बघेल का हेलीकॉप्टर सीधे यहीं उतरेगा। मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए स्कूल का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है, साथ ही यहां होने वाली आमसभा के लिए मंच भी तैयार किया जा रहा है। इन सभी तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को कलेक्टर रानू साहू यहां पहुंचीं। 15 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोईंग के शासकीय विद्यालय को आत्मानंद हिंदी स्कूल में बदलने का ऐलान किया था, हालांकि इसकी तैयारी काफी पहले से की जा चुकी थी। हालांकि उत्कृष्ट विद्यालय बनाने का काम कब से शुरू होगा, यह अभी साफ नहीं हो सका है। कुछ दिनों पहले जिला शिक्षा अधिकारी आरपी आदित्य ने प्राचार्यों की बैठक ली थी। बैठक के बाद ही स्कूलों को प्रस्तावित करना फाइनल हुआ है।