रायपुर| राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके के निर्देश पर राज्य के समस्त विश्वविद्यालयों एवं उनसे सम्बद्ध महाविद्यालयों में स्वच्छता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम के आयोजन हेतु राजभवन सचिवालय द्वारा पत्र भेजा गया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य के समस्त विश्वविद्यालयों एवं उनसे सम्बद्ध महाविद्यालय परिसर को हरा-भरा एवं स्व़च्छ रखने तथा विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्वच्छता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।