एड़ीजी पुलिस व जनसंपर्क आयुक्त दीपांशु काबरा से शैलेष आनंद सोजवाल ने की सौजन्य मुलाकात

०० “देश का प्रहरी” के प्रधान संपादक ने आईपीएस काबरा को एडीजी रैंक पर पद्दोन्नत होने पर दी बधाई

रायपुर| पिछले एक साल से सोशल मिडिया न्यूज़ प्लेटफार्म पर बहुत ही कम समय में लीक से हटकर न्यूज़ प्रकाशित करते हुए “देश का प्रहरी”  वेब न्यूज़ पोर्टल ने एक अलग ही मुकाम हासिल कर लिया है तथा सोशल मिडिया में सबसे तेज व सच्ची खबरे अपने सुधि पाठको तक पंहुचा रहा है| इसी तारतम्य में “देश का प्रहरी” वेब न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक शैलेष आनंद सोजवाल में जनसंपर्क आयुक्त दीपांशु काबरा से सौजन्य मुलाकात की व उन्हें एडीजी रैंक पर पद्दोन्नत होने पर बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की|

“देश का प्रहरी” वेब न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक शैलेष आनंद सोजवाल ने जनसंपर्क आयुक्त दीपांशु काबरा से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जनहितकारी निर्णयों व उनके क्रियान्वयन पर विस्तार से बात की साथ ही प्रदेश के किसानो, महिलाओ, युवाओं एवं बेरोजगारों के लिए शासन की योजना तथा जनसंपर्क द्वारा उनके व्यापक प्रचार-प्रसार की भूरी-भूरी प्रशंसा भी की|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *