बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे Deepika-Ranveer, एथनिक अवतार में खूब जंच रहे कपल

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जल्द ही मम्मी और पापा बनने वाले हैं. इस महीने के अंत में एक्ट्रेस एक मासूम से बच्चे को जन्म देने वाली हैं. अब डिलीवरी से कुछ दिन पहले ही ये कपल आशीर्वाद लेने के लिए सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे हैं. जिसका फोटो और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे रणवीर और दीपिका

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपने डिलीवरी से पहले रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ बप्पा का आशीवार्द लेने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची हैं. इस दौरान उनकी फैमिली भी उनके साथ नजर आई. ग्रीन साड़ी में दीपिका बला की खूबसूरत लग रही थीं. वहीं, कुर्ता पजामा में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी काफी डैशिंग लग रहे थे. एक्टर दीपिका का हाथ थामे मंदिर के परिसर में चलते दिखाई दे रहे हैं.

एथनिक अवतार में खूब जंच रहा ये कपल

बता दें कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने ग्रीन साड़ी के साथ मैचिंग इयररिंग भी पेयर किए थे, स्लीक बन हेयरस्टाइल के साथ अपना लुक पूरा किया था. बप्पा के दरबार से लौटीं दीपिका माथे पर टीका और हाथ में कलावा बांधे दिखाई दे रही थीं. इस दौरान पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) उनका हाथ थामे और खास ख्याल रखते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों और वीडियोज के वायरल होने के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है.

सोशल मीडिया पर यूजर्स की मिली शानदार प्रतिक्रिया

वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, ‘रणवीर बहुत अच्छे हसबैंड हैं और दीपिका का काफी ख्याल रखते हैं.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बहुत ही प्यारी जोड़ी है. बप्पा अपना आशीर्वाद जरूर देंगे.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘एथनिक ड्रेस में दीपिका और रणवीर काफी ज्यादा प्यारे लग हे हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *